Wait is Over! एप्पल iPhone 15 सीरीज की कल लॉन्चिंग, जानिए इसके डिजाइन, बैटरी और लुक में क्या है नया?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Wait is Over! एप्पल iPhone 15 सीरीज की कल लॉन्चिंग, जानिए इसके डिजाइन, बैटरी और लुक में क्या है नया?

BHOPAL. एप्पल के अपकमिंग iPhone 15 सीरीज को लेकर सभी एक्साइटेड हैं। इस बार ये सीरीज कुछ बदलावों के साथ आने वाली है। एप्पल iPhone 15 सीरीज को 12 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज के 4 आईफोन लॉन्च करेगी, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max या Ultra हो सकता है।

चार नए आईफोन मॉडल्स

आईफोन 15 सीरीज में पिछले साल की तरह चार मॉडल्स लॉन्च करेगा। इस सीरीज में आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल होंगे। आईफोन 15 सीरीज को नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।

iPhone 15 Pro मॉडल में स्टेनलेस स्टील की जगह टाइटेनियम यूज किया है। इसके अलावा इस बार बेस मॉडल में भी डायनेमिक आइलैंड फीचर कंपनी देगी।

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में म्यूट स्विच के बजाय Apple Watch Ultra से एक्शन बटन को कंपनी ले सकती है। वॉच अल्ट्रा की तरह, एक्शन बटन भी iPhones पर एक बहुउद्देशीय बटन होगा और इससे यूजर्स कई काम कर पाएंगे।

एप्पल iPhone 15 के बेस मॉडल में भी 48MP का कैमरा इस बार दे सकता है। साथ ही iPhone 15 Pro Max में कंपनी एक पेरिस्कोप कैमरा दे सकती है।

iPhone की कीमत

अभी तक एप्पल की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 1,08,000 रुपए) हो सकती है। जबकि iPhone 15 Pro Max की कीमत 14 Pro के मुकाबले 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है।

बैटरी

एप्पल iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स में 35 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग दे सकता है। iPhone 14 में कंपनी 27 वॉट की चार्जिंग ऑफर करती है। साथ ही प्रो मॉडल्स आपको पहली बार सिल्वर, ब्लैक और ब्लू कलर में देखने को मिलेंगे।

iPhone 15 Series Launch Date iPhone Apple Apple iPhone 15 iPhone launching tomorrow आईफोन एप्पल एप्पल आईफोन 15 आईफोन की कल लॉन्चिंग