Delhi: यूनिवर्सिटी-कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर बनने की आवेदन शुरू, 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Delhi: यूनिवर्सिटी-कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर बनने की आवेदन शुरू, 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

Delhi. पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं (post graduate youth)के लिए बेहतरीन मौका है। यूनिवर्सिटी (University) और कॉलेज (College) में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor),एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) और प्रोफेसर (Professor)बनने के लिए संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर इसके एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) का लिंक जारी कर दिया है। आवेदन करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2022 हैं। 





Qualification





इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का साइंस स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी साइंस सवजेक्ट से मास्टर डिग्री में 55 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। अनुसूचित जाति (SC),अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के 50 फीसदी नंबर होने चाहिए। NET में होते हैं 2 पेपर होते है। पेपर-1 और पेपर-2। 







कैसे करें आवेदन







  • UGC NET की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं



  • UGC NET June 2022 Registration पर जाएं


  • रजिस्‍ट्रेशन नंबर से एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें


  • मांगे गई जानकारी भरें


  • फोटो और हस्‍ताक्षर स्‍कैन करके अपलोड करें


  • फीस का भुगतान करें








  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी Delhi Assistant Professor असिस्टेंट प्रोफेसर National Testing Agency Professor University नोटिफिकेशन College कॉलेज post graduate youth यूनिवर्सिटी प्रोफेसर Associate Professor Application Form पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं एसोसिएट प्रोफेसर सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 एप्लीकेशन फॉर्म