New Delhi. 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका आया है। इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force apply) ने 24 जून को अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन (official notification) जारी कर दिया गया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई है।
उम्मीदवार करें अप्लाई
इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force apply) के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एयर फोर्स प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Force Chief Air Chief Marshal VR Choudhary) के अनुसार, एयरफोर्स में भी अग्निवीर के पद के लिए महिलाओं को स्वीकृति दे दी गई है।
इंडियन एयर फोर्स में अप्लाई करने के लिए Qualifications
- उम्मीदवारों के पास 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ मैथ,फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ये उम्र चाहिए
इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force apply) के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 17.5 साल होनी चाहिए। मतलब 17 साल 6 महीने से 23 साल के बीच होनी चाहिए। यानी कैंडिडेट का जन्म 29 दिसंबर, 1999 से 29 जून 2005 के बीच होना चाहिए।
शारीरिक क्षमता
इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force apply) के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की लंबाई 152.5 सेंटीमीटर और सीना फुलाने की रेंज 5 सेमी तक होनी चाहिए।
जानें एप्लिकेशन फीस
इंडियन एयर फोर्स के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में 250 रुपए एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी।
साल दर साल हर महीने इतनी सैलेरी
- पहले साल-30 हजार रुपए महीना