स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 1996 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान रणतुंगा ने कहा कि जय शाह का श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अफसरों पर दबाव है। जय शाह की मिलीभगत की वजह से ही श्रीलंका का क्रिकेट बर्बाद हो रहा है।
वर्ल्ड कप में 9वां स्थान, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं
श्रीलंकाई टीम भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप में 9 में से 7 लीग मैच हार गई और 10 टीमों में 9वां स्थान हासिल किया। श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गया और साथ ही 2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सका। 1996 में श्रीलंका को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कप्तान का आरोप है कि श्रीलंकाई क्रिकेट को जय शाह चला रहे हैं। जय शाह के दबाव के कारण हमारा क्रिकेट बोर्ड बर्बाद हो रहा है। भारत का एक शख्स श्रीलंका क्रिकेट को बर्बाद कर रहा है।
श्रीलंकाई सरकार के क्रिकेट बोर्ड बर्खास्तगी को कोर्ट ने किया रद्द
वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद वहां के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने 6 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था। साथ ही एक अंतरिम बोर्ड का गठन भी किया था। अर्जुन रणतुंगा को नए अंतरिम बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। खेल मंत्री के आदेश के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। बोर्ड की अपील पर अदालत ने देश के क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने के खेल मंत्री के फैसले को रद्द कर दिया। यानी रणतुंगा अंतरिम अध्यक्ष नहीं बन सके।
आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ( एसएलसी) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी ) ने शुक्रवार (10 नवंबर) को सस्पेंड कर दिया। आईसीसी ने बोर्ड में सरकार की दखलअंदाजी के बाद उसकी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से छीन लिया।