सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश: नहीं रहे जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका समेत 13 की मौत

author-image
एडिट
New Update
सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश: नहीं रहे जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका समेत 13 की मौत

तमिलनाडु के कुन्नूर में Mi-17v5 हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन (Bipin Rawat) पत्नी मधुलिका (Madhulika) समेत सेना के 13 ऑफिशियल्स की मौत हो गई। वायुसेना ने अपने अधिकारिक बयान में हेलिकाप्टर में सवार 13 लोगों की पुष्टी कर दी है। हादसे में गंभीर रुप से घायल ग्रुप केप्टन वरुण सिंह को अस्पाल में भर्ती कराया गया है। हेलिकॉप्टर बुधवार करीब दोपहर 12:20 बजे उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जब हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। हादसा इतना भीषण था की सबसे सुरक्षित माने जाने वाले Mi-17v5 हेलिकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए। और हेलिकॉप्टर में भीषण आग लग गई। हादसे में 13 लोगों के शव करीब 90% जल गए जिनकी पहचान नही की जा सकी। मृतको की पहचान अब DNA टेस्ट से की जाएगी। जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को यह पद संभाला था।जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे।

कम विजिबिलिटि रही हादसे की बजह

हादसे की बजह कम विजिबिलिटि को माना जा रहा है खराब मौसम में घने बादलों की वजह से विजिबिलिटि वहुत कम थी घने जंगल पर हेलिकॉप्टर काफी कम ऊंचाई पर उडान भर रहा था जिसके कारण क्रैश लैंडिग भी फेल गई और हेलिकॉप्टर हादसे का शिकर हो गया।

हेलिकॉप्टर में ये लोग सवार थे

1. जनरल बिपिन रावत

2. मधुलिका रावत

3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर

4. लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह

5. नायक गुरसेवक सिंह

6. नायक जितेंद्र कुमार

7. लांस नायक विवेक कुमार

8. लांस नायक बी. साई तेजा

9. हवलदार सतपाल

हादसे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जाताया

हादसे के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जनरल रावत के दिल्ली स्थित उनके घर परिवार में मिलने पहुंचे ।CDS हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) मामले में रक्षा मंत्री गुरुवार को संसद में बयान देंगे।रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग (Retired Lt Gen HS Panag) ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। वही हेलिकॉप्टर हादसे पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), ग्रहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला, राहुल गांधी समेत देश के कई नेताओं ने दुख जाताया है

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Rahul Gandhi Prime Minister Narendra Modi Home Minister Amit Shah Defense Minister Rajnath Singh Chief of Defense Staff Helicopter Crash BIPIN RAWAT Retired Lt Gen HS Panag Vice President M Venkaiah Naidu Lok Sabha Speaker Om Virla Madhulika