अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसे की जगह सड़क मार्ग नहीं; 3 दिन में दूसरा हवाई हादसा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसे की जगह सड़क मार्ग नहीं; 3 दिन में दूसरा हवाई हादसा

Etanagar. अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में 21 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया। यहां सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश हो गया। यह जगह टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी दूर है। जहां हादसा हुआ, वो जगह सड़क से कनेक्टेड नहीं है। हालांकि, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। 18 अक्टूबर को केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई थी।



जानकारी के मुताबिक, सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र (Rudra) क्रैश हुआ है। सर्च ऑपरेशन जारी है। रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) ने सेना के लिए बनाया है। यह हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) संस्करण  है।



15 दिन पहले भी अरुणाचल में हादसा हुआ था



5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, इसमें एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव शहीद हो गए थे। वहीं, दूसरे पायलट को गंभीर हालत में नजदीकी आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।



केदारनाथ में हादसा



केदारनाथ में 18 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ। 2 पायलट समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत हुई। हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कंपनी का था। हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताया गया।



पिछले साल सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश



तमिलनाडु के कुन्नूर में पिछले साल दिसंबर में चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी, स्टाफ समेत कुल 14 लोग मौजूद थे। सभी की मौत हो गई थी। खराब मौसम की वजह से पूर्व सीडीएस का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। वे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के वेलिंग्टन जा रहे थे। 


एयरफोर्स न्यूज आर्मी हेलिकॉप्टर रुद्र आर्मी हेलिकॉप्टर क्रैश अरुणाचल में हेलिकॉप्टर क्रैश Airforce News Army Helicopter Rudra Army Helicopter Crashed Arunachal Helicopter Crash
Advertisment