New Delhi. भारतीय योग के महत्व को समझते हुए दुनिया के तमाम देशों ने आज मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) पर योग के आसन लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 15 हजार लोगों के साथ एक होटल के केंपस में योग करते हुए कहाकि आज योग केवल पार्ट आफ लाइफ नहीं है, बल्कि वे आफ लाइफ बन गया है। हमें योग को जानना ही नहीं जीना होगा। वहीं एमपी में भी जेल, महल, मंदिरों से लेकर स्कूलों तक योग किया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्कूली छ़ात्र-छात्राओं के साथ योग करते हुए कहाकि प्रदेश में योग आयोग का गठन किया जाएगा। साथ ही स्कूलों में भी शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पीएम मोदी के साथ जुड़े 15 हजार लोग
8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के मौसूरु के पैलेस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ लगभग 15000 लोग शामिल थे। योग शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने वहां पर उपस्थित लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग की यह जर्नी अनंत भविष्य की दिशा में ऐसे ही चलती रहेगी। हम सर्वे भवंतु सुखिनः,सर्वे सन्तु निरामया के भाव के साथ एक स्वस्थ और शांतिपूर्ण विश्व को योग के माध्यम से भी गति देंगे।
योग मानवता के लिए भारत का उपहार: कोविंद
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 पर राष्ट्रपति भवन में योग किया। उन्होंने कहा-योग हमारी प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा है। मानवता के लिए भारत का उपहार,यह स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है, हमारे मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है।
CM शिवराज सिंह ने विद्यार्थियों के साथ किया योग
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम में अपने निवास पर विद्यार्थियों के साथ योग किया। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में अब जल्द ही योग आयोग बनाया जाएगा। इसमें सभी स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही स्कूलों में शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि प्रदेश के हर स्कूल में रोजाना योग कराकर बच्चों को स्वस्थ व निरोग रखा जाए। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में स्कूल विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारियों ने भी योग किया।
गृह मंत्री ने सेंट्रल जेल में किया योग
जेल एवं गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल सेंट्रल जेल में बंदियों के साथ योग किया। मिश्रा ने बताया कि जीवन को सही तरीके से जीने के लिए योग जरूरी है। उनके साथ जेल महानिदेशक अरविंद कुमार,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजी अशोक अवस्थी जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसपीएस बुंदेला,डीआईजी जेल संजय पांडे और एमआर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद दुबे,जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे शामिल थे।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोज आधा घंटा निकालना जरूरी-सिंधिया
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर स्थित अपने जयविलास पैलेस में योग किया। ग्वालियर के किले के परिसर में हुए इस कार्यक्रम में सांसद विवेक शेजवलकर,ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सुमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं व आम लोगो ने योग की कई आसन लगाए। सिंधिया ने लोगो से कहाकि अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए आधा घंटा जरूर निकालें। योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं जिससे आप और आपका देश निरोग और समृद्धशाली बने।
महाकाल मंदिर में भी योग
उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में भी योग का आयोजन किया गया। यहां बड़ी संख्या में शहर के योग प्रेमियों ने विभिन्न आसन लगाए। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त् शर्मा ने खजुराहो के कंदारिया महादेव मंदिर में कार्यकर्ताओं व आमजन के साथ योगाभ्यास किया। शर्मा ने कहाकि खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र शुरू करने के लिए आयुष मंत्रालय से बातचीत चल रही है। जल्द ही यह मूर्तरूप ले लेगा। योग और पर्यटन को आपस में जोड़कर देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को योग से जुड़ने का मौक मिल सकेगा।