New Update
/sootr/media/post_banners/f5676f018d4a4acc1aa293c5549416ee35c82dba5632da0e82c4a3479546b06c.png)
असम. ब्रह्मपुत्र नदी में बुधवार को एक बड़ी नाव दुर्घटना (Boat accident) हो गई। यहां दो नाम के बीच टक्कर हो गई जिसमें 120 लोग सवार थे। इस हादसे में एक महिला ने अपनी जान गवा दी है और 82 लोग बचाए गए हैं। वहीं 7 लोग अब भी लापता हैं। लापता लोगों की खोज में सेना (Army) ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया है।
सेना लगी रेस्क्यू ऑपरेशन में
Advertisment
NDRF की 12बी बटालियन की एक बड़ी टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आई है। टीम लापता लोगों की तलाश में विशाल ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmputra river) को कई किलोमीटर तक खंगाल रही है। बचाव कार्य में NDRF के अलावा SDRF, जिला प्रशासन और राज्य की पुलिस भी लगी हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us