लखनऊ/पणजी/देहरादून. आज यानी 14 फरवरी को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण है। यूपी की 55 सीटों पर 62 फीसदी वोटिंग हुई। इधर, गोवा में रिकॉर्ड मतदान हुआ। यहां वोटिंग का प्रतिशत 79 रहा। वहीं, उत्तराखंड में 62.5% मतदान हुआ। ये साल 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 3% कम है।
मोदी का ट्वीट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2022
यूपी का गणित: उत्तरप्रदेश में सहारनपुर, बदायूं, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बरेली और शाहजहांपुर में वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों में आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और बीजेपी के सुरेंद्र खन्ना जैसे बड़े चेहरे भी हैं। यहां जाट, मुस्लिम और किसानों का बाहुल्य है। 2017 में इन 55 सीटों में से बीजेपी ने 38, सपा ने 15 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार यहां मोदी ने फिजिकल रैलियां की हैं। मुस्लिम बहनों और दंगों का कलंक याद दिलाया। वहीं, अखिलेश यादव अन्न की लाल पोटली लेकर घूमे हैं और बीजेपी को हराने का वचन उठाया है।
इस बीच, योगी आदित्यनाथ ने कहा- उत्तर प्रदेश में 80 vs 20 का चुनाव है। इस विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। मेरी इस बात का धर्म और जाति से लेना-देना नहीं है।
गोवा का गणित: देश के सबसे छोटे राज्य गोवा की 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यहां एक ही फेज में मतदान होना है। इन सीटों पर 301 कैंडिडेट की किस्मत दांव पर है। इनमें BJP के 40, कांग्रेस के 37, आप के 39, TMC के 26, MGP के 13 और 68 निर्दलीय हैं। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पणजी से निर्दलीय मैदान में हैं। उत्पल को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था। गोवा में आम आदमी पार्टी की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
उत्तराखंड का गणित: राज्य की 70 सीटों पर एक फेज में ही वोटिंग होनी है। कुल 632 कैंडिडेट्स मैदान में हैं।