बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला, सिरफिरे ने की थप्पड़ मारने की कोशिश

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला, सिरफिरे ने की थप्पड़ मारने की कोशिश

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर एक सिरफिरे ने हमला करने की कोशिश की। एक शख्स ने उन्हें मुक्का मारने की कोशिश की। दरअसल सीएम नीतीश का काफिला बख्तियापुर से गुजर रहा था। सड़क के किनारे भीड़ देखकर उन्होंने काफिला रुकवाया और लोगों से मिलने लगे। जब वे मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे और इस दौरान एक शख्स ने उन्हें मुक्का मारने की कोशिश की। हालांकि सीएम नीतीश बाल-बाल बच गए। इसके बाद सीएम नीतीश के गार्ड्स ने उस शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला शख्स मानसिक विक्षिप्त है।




— TheSootr (@TheSootr) March 27, 2022


Viral Video थप्पड़ बिहार bihar cm हमला CM Nitish Kumar Patna Nitish Kumar attack bakhtiyarpur सीएम नीतीश कुमार