NEW DELDI. विपक्ष के कई नेताओं के आईफोन हैक करने के अलर्ट मैसेज से पूरी राजनीति क्षेत्र में हलचल मच गई। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर और शिवसेना (UBT) की प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने दावा किया है कि उनके फोन पर एपल कंपनी की ओर से अजीब तरह का अलर्ट आया है। इसमें कहा है कि स्टेट स्पॉन्सर अटैकर उनके फोन को टारगेट कर रहे हैं और जानकारियां लेने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे मैसेज असदुद्दीन ओवैसी और आप नेता राघव चड्ढा ने भी शेयर किया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए संदेश के मुताबिक, वॉर्निंग में यह भी कहा गया है कि दूर से उनके फोन के संवेदनशील डेटा, कैमरा और माइक्रोफोन को कंट्रोल किया जा सकता है।
किस-किस के पास आया अलर्ट
इस तरह का अलर्ट जिन नेताओं को मिला है उसमें विपक्ष के बडे़ नेता शुमार हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, शशि थरूर, सपा चीफ अखिलेश यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के अलावा राहुल गांधी के कार्यालय को भी इस तरह का मेसेज मिला है।
फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, शिवसेना (UBT) नेता की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा का कहना है कि उन्हें अपने फोन निर्माता से चेतावनी का संदेश मिला है 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।'
दो पत्रकारों को भी Apple से मिली अधिसूचना
भारत के विपक्षी दलों के कई शीर्ष नेताओं और कम से कम दो पत्रकारों को Apple से एक अधिसूचना मिली है। जिसमें कहा गया है कि Apple का मानना है कि आपको स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स द्वारा टारगेट किया जा रहा है। अटैकर्स आपके Apple आईडी से जुड़े आईफोन को दूरस्थ रूप से खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं। जिन लोगों को Apple ने सूचित किया है, उनके नाम कुछ इस तरह से हैं...
- 1. महुआ मोइत्रा (तृणमूल कांग्रेस सांसद)
- 2. प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना यूबीटी सांसद)
- 3. राघव चड्ढा (आप सांसद)
- 4. शशि थरूर (कांग्रेस सांसद)
- 5. असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम सांसद)
- 6. सीताराम येचुरी (सीपीआई (एम) महासचिव और पूर्व सांसद)
- 7. पवन खेड़ा (कांग्रेस प्रवक्ता)
- 8.अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष)
- 9. सिद्धार्थ वरदराजन (संस्थापक संपादक, द वायर)
- 10. श्रीराम कर्री (निवासी संपादक, डेक्कन क्रॉनिकल)
- 11. समीर सरन (अध्यक्ष, ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन)
हैकिंग के दावे पर राहुल का केंद्र पर हमला, बोले- मेरा फोन टैप कराते रहिए, हम लड़ने वाले लोग हैं
शशि थरूर, राघव चड्ढा और महुआ मोइत्रा समेत विपक्ष के कई नेताओं ने फोन हैकिंग का दावा किया है। विपक्षी नेताओं के दावे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरा फोन टैप कराते रहिए। हम डरने वाले नहीं, बल्कि लड़ने वाले लोग हैं। राहुल ने कहा, 'पूरे विपक्ष के खिलाफ एप्पल का नोटिस आता है। कांग्रेस के कार्यालय में सभी लोगों को मिला है। कांग्रेस पार्टी में लिस्ट बनी हुई है, यह सारे किसी न किसी तरीके से इस मामले में शामिल हैं। आपका ध्यान कभी इधर, कभी उधर ले जाते हैं। आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके अंदर नफरत आता है तब ये लोग इस देश का धन ले जाते हैं।'
मुझे नहीं पड़ता फोन टैपिंग से फर्क
राहुल ने कहा कि बहुत कम लोग उनके खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन हम डरे हुए नहीं हैं। आप जितनी चाहें उतनी फोन टैपिंग कर सकते हैं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर तुम मेरा फोन लेना चाहते हो तो मैं तुम्हें दे दूंगा। राहुल गांधी ने उनके फोन निर्माता से प्राप्त चेतावनी ई-मेल की एक प्रति दिखाई। इसमें कहा गया था कि स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।