NEW DELHI. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज (13 सितंबर) को दिल्ली में होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा इस बैठक में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा होगी।
चुनावों की रणनीति पर चर्चा
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। जिन पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, वे मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना हैं। बता दें इससे पहले अगस्त में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इसमें बीजेपी ने पहले हारी हुई सीटों पर मप्र के लिए 39 कैंडिडेट्स और छत्तीसगढ़ के लिए 21 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की थी। वहीं, कांग्रेस ने दोनों ही राज्यों के लिए अभी तक कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं की है।
दिल्ली में लगेगी बीजेपी-जेडीएस गठबंधन पर मुहर?
वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बताया था कि मोदी, अमित शाह सहित पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के साथ गठबंधन को लेकर फैसला करेगा। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा दिल्ली आ रहे है।