94 के हुए आडवाणी: मोदी ने घर पहुंचकर बधाई दी, पर BJP के लौह पुरुष एक शब्द बोले

author-image
एडिट
New Update
94 के हुए आडवाणी: मोदी ने घर पहुंचकर बधाई दी, पर BJP के लौह पुरुष एक शब्द बोले

नई दिल्ली. बीजेपी (BJP) के पितृपुरुष कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) 8 अक्टूबर को 94 साल के हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके घर पहुंचकर बधाई दी। मोदी और बेटी प्रतिभा का हाथ पकड़कर आडवाणी लॉन में आए। यहीं पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu), अमित शाह (Amit Shah), जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने केक काटा। इस दौरान सभी नेता लाइट मूड में नजर आए। PM की किस्सागोई के दौरान आडवाणी चुप रहे। अंत में उन्होंने सिर्फ एक शब्द बोला- धन्यवाद।

मोदी ने ट्वीट भी किया

प्रधानमंत्री ने लिखा, 'आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका कर्जदार रहेगा।' 

 

घर पहुंचे, बधाई दी, हाथ थामा और बगीचे में ले गए

— ANI (@ANI) November 8, 2021

केक काटकर जश्न मनाया

— ANI (@ANI) November 8, 2021

Lal Krishna Advani Prime Minister Narendra Modi BJP The Sootr birthday बधाई Greets Cake Cutting Ceremony बीजेपी के पितृपुरुष का जन्मदिन लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन 94 साल के हुए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे घर केक काटा