SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा पर शख्स ने लगाए गंभीर आरोप, BJP सांसद को कोर्ट ने किया तलब, जानें क्या है यह मामला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा पर शख्स ने लगाए गंभीर आरोप, BJP सांसद को कोर्ट ने किया तलब, जानें क्या है यह मामला

National Desk. स्‍वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य विवादों में घिर गई हैं। यूपी के बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य पर बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने का आरोप लगा है। इस मामले में लखनऊ की एमपीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 6 जनवरी 2024 को तलब किया है। दरअसल दीपक कुमार स्वर्णकार नाम के शख्स ने शिकायत की है कि संघमित्रा ने पहले पति से तलाक लिए बिना उससे दूसरी शादी कर ली। दीपक ने संघमित्रा पर मारपीट करने और जानलेवा हमले का भी आरोप लगाया है। दीपक कुमार स्वर्णकार की शिकायत के मुताबिक संघमित्रा ने लोकसभा चुनाव 2019 में झूठे शपथपत्र में खुद को अविवाहित बताया था। बता दें कि संघमित्रा मौर्य समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं। स्वामी प्रसाद अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं।

यह है दीपक स्वर्णकार का दावा

संघमित्रा मौर्य का दूसरा पति होने का दावा करने वाले दीपक स्वर्णकार ने यह भी बताया है कि वह 2016 में संघमित्रा के साथ लिव इन में रह रहा था। इस दौरान संघमित्रा और उनके पिता स्वामी प्रसाद ने उसे बताया कि संघमित्रा का पहले पति से तलाक हो गया है। इसके बाद दीपक स्वर्णकार ने 3 जनवरी 2019 को संघमित्रा से शादी कर ली। यह शादी संघमित्रा के घर पर हुई। दीपक स्वर्णकार के मुताबिक संघमित्रा का तलाक मई 2021 में हुआ था, लेकिन संघमित्रा ने जनवरी 2019 में ही झूठ बोलकर उससे शादी कर ली। साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव में झूठा शपथपत्र दाखिल कर खुद को अविवाहित बताया। दीपक ने लखनऊ के परिवार न्यायालय में परिवाद दायर किया था।

संघमित्रा का पूरा परिवार तलब

एमपीएमएलए कोर्ट ने संघमित्रा, उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य, मां शिवा मौर्य, भाई उत्कृष्ट मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला और रितिक सिंह को 6 जनवरी 2024 को तलब किया है। कोर्ट ने इन लोगों को मारपीट,जान से मारने की धमकी ,आपराधिक साजिश की धाराओं का आरोपी बनाया है। दीपक कुमार स्वर्णकार के मुताबिक साल 2021 में उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य से विधि का साथ शादी कराने को कहा तो उन्होंने कई बार उस पर हमले करवाए। दीपक ने एमपीएमएलए कोर्ट में बयान दर्ज कराया है।

Lucknow Newsबीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य Swami Prasad Maurya's MP daughter controversy over Sanghamitra Maurya's marriage allegation of second marriage without divorce BJP MP Sanghamitra Maurya स्‍वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य की शादी पर विवाद लखनऊ न्यूज बिना तलाक के दूसरी शादी का आरोप