वरुण गांधी के बगावती तेवर: ट्वीट में लिखा- कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?

author-image
एडिट
New Update
वरुण गांधी के बगावती तेवर: ट्वीट में लिखा- कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने के लिए केंद्र (Centre Govt) और योगी सरकार (Yogi Govt) पूरा जोर लगाए हुए हैं। इस बीच, पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए हैं। किसानों के मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे वरुण ने इस बार नौकरी और पेपर लीक मामले को लेकर निशाना साधा।

वरुण गांधी का ट्वीट

वरुण ने ट्वीट में यूपी की योगी सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

एक वीडियो के साथ 29 नवंबर को भी सरकार से विरोध जताया था

वरुण ने UPTET परीक्षा का पेपर लीक होने पर भी योगी सरकार से नाराजगी जताई थी। 

लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री पर एक्शन की मांग की थी

वरुण गांधी ने लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा था। इसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर एक्शन की मांग की थी। वरुण ने कहा था कि वे कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा का स्वागत करते हैं। MSP और अन्य मुद्दों पर कानून की मांग पर भी तुरंत फैसला लिया जाए, ताकि किसान आंदोलन खत्म करके घर लौट सकें। 

वरुण ने कहा था, ऊंचे पदों पर बैठे कई नेताओं ने आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया। इस तरह के बयानों और आंदोलन के इर्द-गिर्द बने प्रतिकूल माहौल का ही नतीजा है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में पांच किसानों को वाहनों ने कुचल कर मार डाला। यह दिल दहला देने वाली घटना थी। इस घटना से जुड़े केंद्रीय मंत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई हो, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।

अटलजी के जरिए भी निशाना साधा था

हाल ही में वरुण गांधी ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी का किसानों से जुड़ा 41 साल पुराना 1980 का एक वीडियो शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा- बड़े दिल वाले नेता के समझदार शब्द...। वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी अपने चिर परिचित अंदाज में किसी कार्यक्रम के दौरान किसानों के समर्थन में बोलते हुए तत्कालीन सरकार को चेतावनी दे रहे हैं। वह कहते हैं, 'मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं। दमन के तरीके छोड़ दीजिए। हमें डराने की कोशिश मत कीजिए। किसान डरने वाला नहीं है। हम किसानों के आंदोलन का राजनीति के लिए प्रयोग करना नहीं चाहते, लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं। अगर सरकार दमन करेगी। कानून का दुरुपयोग करेगी। शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी तो किसानों के संघर्ष में कूदने से हम संकोच नहीं करेंगे। हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।'

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

PM Narendra Modi BJP Yogi Adityanath The Sootr Jobs tweet ट्वीट PAPER LEAK Angers MP Varun Gandhi यूपी में बीजेपी का संकट बीजेपी सांसद वरुण गांधी नाराज सरकार पर निशाना