उत्तरप्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव हुआ। 10 मार्च को चुनाव आयोग नतीजे घोषित करेगा। चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। लेकिन एक्गिट पोल 2022 (Exit poll) के अनुमान के अनुसार बीजेपी सत्ता में वापिसी कर रही है। 9 एजेंसीस के सर्वे में बीजेपी को 200 से ज्यादा सीट मिलने का अनुमान है। यानी पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है।
भास्कर और सेपिअंस के एक्गिट पोल: BJP को 212, समाजवादी पार्टी को 161, बहुजन समाजवादी पार्टी को 15, कांग्रेस को 9 और 6 सीट मिलने का अनुमान है।
रिपब्लिक टीवी के एक्गिट पोल: बीजेपी गठबंधन को 240, समाजवादी पार्टी + आरएलडी के खाते में 140 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को चार और बसपा को 17 सीट मिलने की आशंका है।
पोल ऑफ एक्गिट पोल्स (तीनों एजेंसियों के एक्जिट पोल का औसत): इसमें बीजेपी और सहयोगी पार्टी 232 सीट मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस को 4 और बसपा को 17 सीटों पर जीत मिल सकती है। जबकि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी 150 सीटों हासिल कर सकते हैं।
ETG रिसर्च के एक्जिट पोल के अनुसार: बीजेपी और सहयोगी पार्टियां 230 से 245 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है। कांग्रेस को केवल 2 से 6 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। इसके अलावा बसपा को 5 से 10 सीटों मिलने का अनुमान है। वहीं, समाजवादी पार्टी 150 से 165 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।
Times now: टाइम्स नाउ के पोल में बीजेपी को 225 सीट मिलने का अनुमान है। जबकि सपा गठबंधन 151 सीट मिलने की उम्मीद है। वहीं, बसपा-14 और अन्य-13 सीट मिलने का अनुमान है।
वीटो सर्वे: बीजेपी को 225, समाजवादी पार्टी को 151, बसपा-14, कांग्रेस- 9 और अन्य को 4 सीट मिल सकती है।
TV9 भारत वर्ष: टीवी 9 भारतवर्ष के सर्वे में बीजेपी को 211 से 225 मिलने की संभावना है। जबकि समाजवादी पार्ची को 146 से 160 मिलने की उम्मीद है। बसपा-14 से 24 और अन्य- 4 से 6 सीट मिल सकती है।
इंडिया न्यूज जन की बात: इंडिया न्यूज के सर्वे में बीजेपी को 222-260, सपा-135-165 मिल सकती है। इसके अलावा बसपा को 4-9 और कांग्रेस-1-3 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है।