नौकरी: BSF में ग्रुप सी के लिए भर्तियां शुरू, इन पदों पर निकली वैकेंसी

author-image
एडिट
New Update
नौकरी: BSF में ग्रुप सी के लिए भर्तियां शुरू, इन पदों पर निकली वैकेंसी

सेना में शामिल होकर देश की सरहदों की रक्षा करने और मातृभूमि की सेवा करने के इच्छुक युवाओं के पास सुनहरा मौका है। आप बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल में सरकारी नौकरी पा सकते हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के 72 पदों पर भर्तियां निकाली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर है।

ऐसे होगा सिलेक्शन 

BSF में 15 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।  ग्रुप सी के इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता

उम्मीदवारों के पास हाईस्कूल और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा

आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

आवेदन का प्रोसेस

  • उम्मीदवार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की ऑफिशियल रिक्रूटमेंट वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाएं।

  • यहां आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा।
  • उम्मीदवार पहले नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें और उसमें दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • सैलरी

    कॉन्स्टेबल पदों पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

    ASI पद पर 29200 रुपए से 92300 रुपए

    HC पद पर 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।

    आवेदन शुल्क

    • जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।

  • एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है।
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    2021 BSF Recruitment 72 Posts Recruitment