आज के दिन ही ढहाया गया था बाबरी मस्जिद का ढांचा, हिंदूवादी मनाते हैं शौर्य दिवस, बाकी के लिए काला दिन

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
आज के दिन ही ढहाया गया था बाबरी मस्जिद का ढांचा, हिंदूवादी मनाते हैं शौर्य दिवस, बाकी के लिए काला दिन

NEW DELHI. 6 दिसंबर 1992, यह तारीख इतिहास के पन्नों में स्याह और बोल्ड अक्षरों से अंकित है। आज के दिन ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर काबिज बाबरी मस्जिद के ढांचे को लाखों कारसेवकों की भीड़ ने जमींदोज कर दिया था। इस घटनाक्रम के बाद पूरे देश में शहर-दर-शहर सांप्रदायिक दंगे भड़के, कई शहरों में कर्फ्यू लगाने की नौबत आ गई। बीजेपी नीत राज्य सरकारों को अनुच्छेद 356 के तहत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।

बीजेपी और हिंदूवादी संगठन मनाते हैं शौर्य दिवस

बीजेपी और उसके अनुषांगिक संगठन वीएचपी, आरएसएस और हिंदू महासभा 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाती है। पार्टी ने मंडल आयोग के चलते अगड़े-पिछड़े की लड़ाई के बीच राम जन्मभूमि के मुद्दे को उछाला था। उस वक्त इसे मंडल बनाम कमंडल की राजनीति का नाम दिया गया था। मुगल आक्रांता जहीरुद्दीन बाबर के आदेश पर मीर बंकी ने राम जन्मभूमि पर जिस बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया। उसे लेकर 400 वर्षों से विवाद चला आ रहा था। जिसे हटाकर बीजेपी समेत तमाम हिंदुवादी संगठन अपने शौर्य का प्रतीक मानते हैं।

केंद्र सरकार की भी थी संदिग्ध भूमिका

बाबरी विध्वंस के मामले में केंद्र में बैठी कांग्रेस सरकार की भी भूमिका को संदिग्ध बताया जाता है। आरोप लगाया जाता है कि सुबह से लेकर शाम तक चले घटनाक्रम के बावजूद केंद्र ने कोई सख्त एक्शन नहीं लिया, और 400 साल पुराने निर्माण के धराशायी होने तक मूक दर्शक बनी रही।

कल्याण सिंह ने दिया था बेबाक बयान

इस घटनाक्रम के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने पूरे मीडिया के सामने बेबाक बयान दिया था। कल्याण सिंह ने जयश्रीराम के उद्घोषों के बीच ऐलानिया कहा था कि ‘ सारी जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं, किसी कोर्ट में केस चलना है तो मेरे खिलाफ चलाओ, कोई इंक्वारी कमीशन बैठाना है तो मेरे खिलाफ बैठाओ, और यदि कोई दंड देना है तो किसी को न देकर मुझे दो। अधिकारियों ने केवल आदेशों का पालन किया है। मैंने, मेरे साथियों ने और मेरी सरकार ने कहीं से भी कंटेम्ट ऑफ कोर्ट नहीं किया है।

22 जनवरी को होगा राम मंदिर का भव्य लोकार्पण

इस घटना के 21 साल बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण जारी है। इसके भव्य लोकार्पण के लिए 22 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई है। हालांकि अभी मंदिर का प्रथम तल ही निर्मित हुआ है, बाकी का निर्माण कार्य लोकार्पण के बाद भी जारी रहेगा।

Ram Janmabhoomi राम जन्मभूमि Anniversary of Babri demolition Bravery Day of Hinduists 6 December 1992 बाबरी विध्वंस की बरसी हिंदूवादियों का शौर्य दिवस 6 दिसंबर 1992