New Update
/sootr/media/post_banners/9ab3fd2e4716311a7d7c6a29fff0c420a356124b4637ff5d53ff0eaded2b109f.jpg)
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें महाराज कह रहे हैं कि स्त्री का जरूरत से ज्यादा सुंदर होना गुण नहीं दोष है। उन्होंने कहा- माता सीता का हरण और द्रौपदी चीर हरण इसलिए हुआ क्योंकि वो जरूरत से ज्यादा सुंदर थीं। उनके इस बिगड़े बोल के बाद यूजर्स तीखी टिप्पणी कर रहे हैं। 25 सेकंड के इस वीडियो को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी है।