नई दिल्ली. अब बैंडमिटन प्लेयर और ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पीवी सिंधु के रैकेट की नीलामी (Auction) शुरू चुकी हो चुकी है। इसकी बेस प्राइज (Base Price) 80 लाख रखी गई है। रैकेट की खास बात ये है कि इस पर सिंधु के साइन हैं और इसी से उन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता। www.pmmementos.gov.in पर जाकर आप भी बोली लगा सकते हैं।
कई चीजें नीलामी में रखी गईं
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को ऐसा नायाब मौका दे रहे है कि वे देश के गौरव (Pride) से जुड़ी चीज़ों को अपना बना सकें। सिंधु के रैकेट के अलावा और भी पदक विजेताओं की वस्तुएं नीलामी के लिए रखी गई है। इसके अलावा मोदी को विभिन्न मौके पर मिले उपहार (Gift) और स्मृति चिह्नों (Momento) की भी नीलामी की जा रही है। इनके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रस्तुत अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा प्रस्तुत चारधाम की लकड़ी की प्रतिकृति, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की प्रतिकृति की नीलामी हो रही है। ऑक्शन 7 अक्टूबर तक चलेगा।