कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, हिंसक प्रदर्शन के बाद शहर में धारा 144

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, हिंसक प्रदर्शन के बाद शहर में धारा 144

बेंगलुरु. कर्नाटक में हिजाब विवाद ने खूंखार मोड़ ले लिया है। 20 फरवरी यानी रविवार रात शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले को हिजाब विवाद से जोड़कर देख रही है। हालांकि, पुलिस सीधेतौर पर कुछ भी कहने से बच रही है। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है। शहर के सीगेहट्टी इलाके में उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी भीड़ ने रोका। इसके बाद वहां अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।





26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता की पहचान हर्षा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि, हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी। उन्होंने भगवा शॉल का समर्थन किया था। 





harsha





शिवमोगा में बिगड़ने लगे हालात: हत्या के बाद से ही इलाके में हालात बिगड़ने लगे हैं। शहर में लोग इकठ्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने कई जगहों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। शहर के सीगेहट्टी इलाके में उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। यहां एक वर्ग विशेष की दुकान पर भी पथराव किया। सुरक्षा के लिहाज से शहर में धारा 144 लागू की गई है। दो दिन के लिए शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।





hijabbb





क्या बोले राज्य के मंत्री: कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा कि 4-5 युवकों के गुट ने मर्डर किया है। इसके पीछे किस संगठन का हाथ है, फिलहाल हमें इसकी जानकारी नहीं है। शिवमोगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक है। ऐहतियात के लिए स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं।







— ANI (@ANI) February 21, 2022





हिंदू संगठन कर रहे हिजाब का विरोध: बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठन स्कूलों में हिजाब का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले कर्नाटक के कोपा में एक सरकारी स्कूल में छात्रों ने भगवा पहनकर हिजाब का विरोध किया था। आरोप था कि स्कूल ने छात्रों को भगवा पहनकर आने की मंजूरी दी थी और मुस्लिम छात्राओं से कहा था कि वे हिजाब पहनकर नe आएं।





इसके बाद स्कूल ने अपने आदेश में कहा कि 10 जनवरी तक स्टूडेंट अपनी इच्छा अनुसार पोशाक पहन सकते हैं। इसके विरोध में छात्रों ने भगवा स्कार्फ पहनना शुरू कर दिया। कर्नाटक के बजरंग दल संयोजक सुनील केआर ने हिजाब विवाद को हिजाब जिहाद बताया था।





कांग्रेस नेता का विवादास्पद वीडियो: हिजाब मामले में कर्नाटक के कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो हिजाब का विरोध करने वालों को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में मुकर्रम खान यह कहते हुए दिखे कि हिजाब का विरोध करने वालों को टुकड़ों में काट दिया जाएगा। खान ने कथित तौर पर कहा था कि हमारी जाति (धर्म) को चोट मत पहुंचाओ, सभी जातियां समान हैं। आप कुछ भी पहन सकते हैं, आपको कौन रोकेगा? पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ IPC की धारा 153 (A), 298 और 295 के तहत केस दर्ज कर लिया है।





हिजाब मामले की में सुनवाई जारी: हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में 21 फरवरी को फिर से सुनवाई होनी है। इससे पहले हुई सुनवाई में कर्नाटक हाईकोर्ट ने धार्मिक कपड़ों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। कोर्ट ने कहा था कि फैसला आने तक हिजाब या भगवा शॉल पर रोक रहेगी। 



हिजाब विवाद हाईकोर्ट हिजाब बजरंग दल Hijab controversy High Court बजरंग दल कार्यकर्ता शिवमोगा Karnataka Bajrag Dal Worker कर्नाटक Shivmaoga Bajrang Dal मर्डर murder HIJAB