वीरता को नमन: बालाकोट स्ट्राइक में पाक विमान गिराने वाले अभिनंदन को वीर चक्र

author-image
एडिट
New Update
वीरता को नमन: बालाकोट स्ट्राइक में पाक विमान गिराने वाले अभिनंदन को वीर चक्र

नई दिल्ली. बालाकोट स्ट्राइक (Balakot Strike) के हीरो रहे भारतीय वायुसेना (IAF) ग्रुप कैप्टन (तब विंग कमांडर) अभिनंदन वर्तमान को राष्ट्रपति ने वीर चक्र देकर सम्मानित किया। अभिनंदन ने 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के फाइटर प्लेन F-16 को मार गिराया था। अभिनंदन मिग-21 उड़ा रहे थे। अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा फंस गए थे। वे गिरफ्तार हो गए थे। पर भारत सरकार के कूटनीतिक प्रयासों को सफलता मिली और 1 मार्च को पाक सरकार ने उन्हें ससम्मान रिहा कर दिया था।

अभिनंदन की वीरता को सलाम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनंदन वर्तमान के सीने पर मेडल लगाया। बालाकोट स्ट्राइक के वक्त अभिनंदन विंग कमांडर थे, अब ग्रुप कैप्टन हैं।

राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में पीएम समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं

राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जवानों और मरणोपरांत जवानों को वीरता के पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। जब अभिनंदन मेडल लेने पहुंचे तो हॉल तालियों से गूंज उठा।

इन्हें भी सम्मान

जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान A ++ कैटेगरी के आतंकियों (Terrorists) को मारने के लिए शहीद नायब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी और मां ने राष्ट्रपति से सम्मान ग्रहण किया। वहीं, 5 टेररिस्ट्स को मौत के घाट उतारने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को भी मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। 

कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के सैपर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत शांतिकाल में दिया जाने वाला दूसरे सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। जाधव की पत्नी और मां ने अवॉर्ड लिया। जाधव ने जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान आतंकियों को खदेड़ा था।

जानें, अभिनंदन का शौर्य

14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। कुख्यात आतंकी मसूद अजहर के संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद भारत ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की और आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी को अपने F-16 (अमेरिका से खरीदे) फाइटर प्लेन्स को भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले के भेजा।

भारत के मिग-21 और मिराज-2000 लड़ाकू विमानों (Fighter Planes) ने पाक विमानों को खदेड़ दिया। मिग-21 के पायलट अभिनंदन ने डॉग फाइट में पाक विमान को गिरा दिया। इस दौरान अभिनंदन का विमान भी पाक के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जा गिरा और वे पाकिस्तानी सैनिकों की गिरफ्त में आ गए। इसके बाद भारत ने कूटनीतिक तरीके से 1 मार्च को उन्हें छुड़ा लिया।

India pakistan The Sootr hero हीरो President Ramnath Covind Balakot strike then Wing Commander Abhinandan shot down Pak fighter F-16 awarded Vir Chakra बालाकोट स्ट्राइक अभिनंदन वर्तमान का सम्मान वीर चक्र मिला विंग कमांडर अब ग्रुप कैप्टन