बीटिंग द रिट्रीट: समारोह से गांधी जी की प्रिय धुन- 'अबाइड बाय मी' को हटाया गया

author-image
एडिट
New Update
बीटिंग द रिट्रीट: समारोह से गांधी जी की प्रिय धुन- 'अबाइड बाय मी' को हटाया गया

दिल्ली. 29 जनवरी को होने वाली बीटिंग द रिट्रीट (Beating Retreat) समारोह से 'अबाइड बाय मी' (Abide by me) नामक गीत को इस साल हटा दिया गया है। यह गीत महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को प्रिय था और यह समारोह महात्मा गांधी की पुण्यताथि (Gandhi death anniversary) की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाता है। 2020 में हुए बीटिंग द रिट्रीट के समारोह से भी इस प्रार्थना गीत को हटाया था जिसपर खूब बवाल हो गया था लेकिन इसके बाद 'अबाइड बाय मी' ईसाई प्रार्थना गीत को पिछले साल के समारोह का हिस्सा बनाया गया था।



आर्मी मिलिट्री बैंड तीन धुनें बजाएगा : बीटिंग रिट्रीट में जिन 26 धुन (tune) को शामिल किया गया है उनकी एक सूची जारी हुई है उसमें 'अबाइड बाय मी' नहीं है। साल 1950 से हर साल इस गीत को शामिल किया जाता रहा है। इसे 19वीं शताब्दी में स्कॉटलैंड के एंग्लिकन हेनरी फ्रांसिस लाइट ने लिखा था। नेवी बैंड चार धुन बजाएगा, जिसके बाद आर्मी मिलिट्री बैंड तीन धुनें बजाएगा- केरल, सिकी ए मोल और हिंद की सेना। द मास्ड बैंड्ज अंत में तीन और धुनें बजाएंगे, जिनमें कदम कदम बढ़ाए जा, ड्रमर कॉल, ऐ मेरे वतन के लोगों शामिल हैं।



समारोह का समापन बुग्लर्स द्वारा सारे जहां से अच्छा के साथ होगा। पूरे आयोजन में 44 बुग्लर्स, 16 तुरही और 75 ढोल वादक भाग लेंगे। बता दें कि बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर किया जाता है। यह आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का एक तरह से सूचक होता है, जब रायसीना हिल पर सूरज अस्त होता है तब राजपथ पर मिलिट्री बैंड द्वारा इसका प्रदर्शन किया जाता है।



आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर होगा ड्रोन शो : रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि 29 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले वार्षिक बीटिंग द रिट्रीट समारोह में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 1000 ड्रोन का एक शो होगा। इसके अलावा, पहली बार उत्तरी ब्लॉक और दक्षिण ब्लॉक के पैरापेट पर आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर में एक लेजर प्रोजेक्शन मैपिंग शो होगा। अधिकारियों ने बताया कि यह पहला मौका है जब बीटिंग द रिट्रीट समारोह में लेजर शो और ड्रोन शो होगा। उन्होंने कहा कि ये दो शो हर साल समारोह में होने वाले फुट-टैपिंग म्यूजिक और क्लासिकल गायन के अलावा होंगे।



ड्रोन शो आयोजित करने वाला चौथा देश भारत : इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि आईआईटी-दिल्ली का एक स्टार्टअप बॉटलैब लगभग 1000 ड्रोन के साथ ड्रोन शो करेगा। इसकी थीम आजादी के 75वें साल पर होगी। अधिकारियों ने कहा कि भारत इस आकार का ड्रोन शो आयोजित करने वाला चौथा देश होगा, जिसे स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है। बता दें कि हर साल 26 जनवरी के तीन दिन के बाद 29 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में तीनों सेनाओं के बैंड के साथ अर्धसैनिक बल बीएसएफ भी हिस्‍सा लेते हैं। यह समारोह भी देश और गणतंत्र दिवस के लिए काफी अहमियत रखता है।


Mahatma Gandhi महात्मा गांधी Beating Retreat Abide By Me Gandhi Death Anniversary Dhun Scotland National Capital Delhi बीटिंग द रिट्रीट अबाइड बाय मी गांधी पुण्यताथि स्कॉटलैंड राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली