एनसीईआरटी की किताबों में अब इंडिया की जगह लेगा भारत, नाम बदलने की सिफारिश हुई मंजूर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
एनसीईआरटी की किताबों में अब इंडिया की जगह लेगा भारत, नाम बदलने की सिफारिश हुई मंजूर

NEW DELHI. NCERT पाठ्यपुस्तकों पर से इंडिया शब्द को हटाकर भारत लिखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। ऐसे में एनसीईआरटी की ओर से गठित एक समिति ने मांग की है कि दुबारा से किताबों की छपाई की जाए। जिनमें 'INDIA' की जगह 'BHARAT' लिखा जाए।

'इंडिया' की जगह 'भारत' लिखने को मिली मंजूरी

बता दें कि राष्ट्रीय अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी की किताबों में जल्द ही एक नया बदलाव देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि एनसीईआरटी की ओर से गठित एक समिति ने किताबों में 'INDIA' की जगह पर 'BHARAT' लिखने की मांग की है। वहीं पैनल के सदस्यों का कहना है कि इस प्रस्ताव को एक महीने पहले रखा गया था और अब इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी गई है। साथ ही इसी के साथ समिति के अध्यक्ष सी आई इस्साक ने यह भी बताया कि एनसीईआरटी पैनल ने सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (Indian Knowledge System) को शामिल करने की सिफारिश की है।

नेमप्लेट पर लिखा था 'President of Bharat'

गौरतलब है कि इस मांग की शुरुआत तो तब हुई जब केंद्र ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित G-20 के रात्रिभोज में 'President of India' के बजाय 'President of Bharat' के नाम से संबोधित किया। जिसके बाद कई सारे राजनीतिक विवादों का सामना भी करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक सितंबर में जब पीएम मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत के मंडपम में G-20 लीडर्स शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। तब उनकी नेमप्लेट पर भी भारत ही लिखा गया था। इसके बाद इस मुद्दे को संसद में भी उछाला गया और तभी से इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया।

approval given to change the name of India India will be seen in place of India There will be changes in NCERT books किताबों में भारत ने ली इंडिया की जगह NCERT की किताबों में इंडिया की जगह भारत इंडिया का नाम बदलने को मिली मंजूरी इंडिया की जगह दिखेगा भारत NCERT की किताबों में आएगा बदलाव India will be seen in place of India in books India will be replaced by India in NCERT books
Advertisment