भील योद्धा टंट्या: अंग्रेजों से लूटकर गरीबों में बांटते थे, CM बोले- 3 जगहों के नाम रखेंगे

author-image
एडिट
New Update
भील योद्धा टंट्या: अंग्रेजों से लूटकर गरीबों में बांटते थे, CM बोले- 3 जगहों के नाम रखेंगे

भोपाल. 4 दिसंबर को भील आदिवासी योद्धा टंट्या भील का बलिदान दिवस है। इस मौके पर शिवराज सरकार 61 करोड़ की लागत से बन रहे इंदौर के बस स्टैंड का नाम टंट्या मामा के नाम पर रखेगी। इसके अलावा इंदौर का भंवरकुआं चौराहा और पातालपानी रेलवे स्टेशन भी टंट्या के नाम से जाना जाएगा। 22 नवंबर को सीएम शिवराज ने मंडला में इसका ऐलान किया है। इंडियन रॉबिनहुड (Indian Robinhood) टंट्या भील जनजाति से आते हैं। प्रदेश में भीलों की आबादी करीब 60 लाख (Bhil population) है, ये प्रदेश की सबसे बड़ी आदिवासी जनजाति है। लिहाजा गोंड (Gond) जनजाति को साधने के बाद BJP की नजर अब भील जनजाति पर है।

कौन थे टंट्या भील

टंट्या भील (Tantia Bhil Birth) का जन्म 1840 में खंडवा जिले की पंधाना तहसील के बडदा गांव में हुआ था। उनका असली नाम तांतिया भील था। क्रांतिकारी स्वभाव के कारण उनका नाम टंट्या पड़ा। टंट्या का शाब्दिक अर्थ होता है झगड़ा। उन्होंने 1857 की क्रांति (revolution of 1857) के नायक तात्या टोपे से गुरिल्ला युद्ध (guerrilla warfare) सीखा था। वह गुरिल्ला युध्द प्रणाली से अंग्रेजों की ट्रेनों को लूटते थे और लूट के सामान को गरीबों में बांटते थे। उनके इसी स्वभाव के कारण ही अंग्रेजों ने उन्हें इंडियन रॉबिनहुड का नाम दिया था। 

अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे

आदिवासियों के विद्रोहों (Tribal Revolt) की शुरूआत प्लासी युद्ध (1757) के ठीक बाद ही शुरू हो गई थी और ये संघर्ष 20वीं सदी की शुरूआत तक चलता रहा। साल 1857 से लेकर 1889 तक टंट्या भील ने अंग्रेजों के नाक में दम कर रखा था। वो अपनी 'गुरिल्ला युद्ध नीति' के तहत अंग्रेजों पर हमला करके किसी परिंदे की तरह ओझल हो जाते थे। इस तरह वो आदिवासियों के लिए मसीहा बनकर उभरे। उन्हें टंट्या मामा के नाम से जाने जाना लगा। आज भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई आदिवासी घरों में टंट्या भील की पूजा की जाती है।

पातालपानी में हुई थी शहादत

वो जानवरों की भाषाएं बोलना जानते थे। टंट्या शातिर भी थे और बहादुर भी। लेकिन कुछ लोगों की मिलीभगत के कारण वो अंग्रेजों की पकड़ में आ गए। 4 दिसंबर 1889 को उन्हें फांसी (Tantya Bhil Deayj) दे दी गई। अंग्रेजों ने निर्ममता से उनका शव खंडवा रेल मार्ग पर स्थित पातालपानी रेलवे स्टेशन के पास ले जाकर फेंक था। सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि पातालपानी स्टेशन का नाम बदलकर टंट्या मामा के नाम पर रखा जाएगा। 

गोंडों के बाद भीलों पर BJP की नजर

बीजेपी ने हाल ही में रानी कमलापति के नाम पर हबीबगंज स्टेशन का नाम रखा है। इसके अलावा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के नाम को राजा शंकर शाह (Raja shankar shah) के नाम पर रखा जाएगा। ये दोनों गोंड जनजाति से आते हैं। गोंडों को साधने के बाद बीजेपी टंट्या मामा के नाम से भीलों को साधने की कवायद में जुट गई है। इस कारण ही तीन जगहों के नाम टंट्या मामा के नाम पर होंगे। इसके अलावा बीजेपी उनके बलिदान दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसका प्रदेश की राजनीति में गहरा असर पड़ेगा क्योंकि भील आबादी के लिहाज से प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति है। 

The Sootr Tantya Bhil Death Bhil population Indian Robinhood Gond Tantia Bhil Birth revolution of 1857 Tribal Revolt टंट्या भील की जिंदगी आदिवासी क्रांतिकारी टंट्या भील का बलिदान दिवस आदिवासी नायक