केंद्रीय कर्मियों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी... अब इनका बढ़ा डीए, जानें कौनसे वेतन आयोग के तहत बढ़ेगी सैलरी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
केंद्रीय कर्मियों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी... अब इनका बढ़ा डीए, जानें कौनसे वेतन आयोग के तहत बढ़ेगी सैलरी

NEW DELHI. केंद्र सरकार ने कुछ कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए बड़ी खुशखबरी दी है। इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 15 से लेकर 18 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया है, जिससे इनकी सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि इसका लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा, जिनको 5वें और 6ठे वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है। 18 फीसदी डीए बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में 7 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी।

क्या कहा है ऑफिस मेमोरेडम में?

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इन कर्मचारियों के डीए में इजाफा 5वें और 6ठे वेतन आयोग के तहत किया गया है। जारी किए गए ऑफिस मेमोरेडम में कहा गया है कि डिपॉर्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइसजेज के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा हुआ है। इससे कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को भी बड़ा फायदा होगा।

6वें वेतन आयोग: मौजूदा महंगाई भत्ता 230% हुआ

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफिस मेमोरेडम में कहा है कि 6ठे वेतन आयोग के पूर्व संशोधित वेतनमान या ग्रेड वेतन पाने वाले पब्लिक सेक्‍टर इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के लिए मौजूदा महंगाई भत्ता 212% से बढ़ाकर 230% कर दिया है, जिसका मतलब है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 18 फीसदी का इजाफा किया गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। 18 फीसदी डीए बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में करीब 7 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है।

5वां वेतन आयोग : दो कैटेगरी के कर्मियों को फायदा

मेमोरेडम में कहा है कि सीडीए पैटर्न पे स्‍केल पर 5वें वेतन आयोग के तहत सीपीएईएस कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे कर्मचारियों को दो पार्ट में बांटा गया है। पहले वे कर्मचारी, जिन्‍होंने 50 फीसदी डीए मर्जर का लाभ नहीं लिया है। उनके डीए को 462% से बढ़ाकर 477% कर दिया गया है। दूसरी कैटेगरी के तहत 50 फीसदी डीए मर्जर का लाभ लेने वाले कर्मचारियों का डीए 412 फीसदी से बढ़ाकर 427 फीसदी कर दिया गया है।

7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता

मालूम हो, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता 42% से बढ़ाकर 46% कर दिया गया है। महंगाई भत्ते में ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी है। केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी का ऐलान किया था, लेकिन छठवें और पांचवे वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान नहीं किया था।

Central employees and pensioners 5th Pay Commission 6th Pay Commission increase in dearness allowance government gift केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स 5वां वेतन आयोग 6ठा वेतन आयोग महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी सरकार का तोहफा