बिग-बॉस विजेता एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप, विदेशी लड़कियां बुलाकर रेव पार्टी कराते थे, इसी में होता था नशा, केस दर्ज

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग-बॉस विजेता एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप, विदेशी लड़कियां बुलाकर रेव पार्टी कराते थे, इसी में होता था नशा, केस दर्ज

Noida. बिग बॉस ओटीअी-2 विजेता बनकर सुर्खियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उनपर सांपों की तस्करी का आरोप लगा है। नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े मामले में शुक्रवार (3 नवंबर) को एफआईआर दर्ज की है। एल्विश पर रेव पार्टी करवाने का आरोप है। मामले का खुलासा मेनका गांधी से जुड़े आर्गनाइजेशन पीएफए ने स्टिंग ऑपरेशन से किया और पुलिस में शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

सांप के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए हो रहा

नोएडा पुलिस ने इस मामले में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं। इसके अलावा, 20 मिली सांप का जहर (स्नेक वेनम) मिला है। फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव के अनुसार, सांप के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। ये एक यूट्यबर का गैंग है, जो इस तरह पार्टी कराता है।

जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाने की मिली थी जानकारी

पीएफए से जुड़े एक कार्यकर्ता गौरव गुप्ता को नोएडा में रेव पार्टियों में सांपों के तहर के इस्तेमाल करने और ऐसी कई गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। ये भी पता चला था कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउस में कुछ लोगों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। ये भी पता चला कि वो गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियां भी करते हैं।

हमें रेव पार्टी करानी है...

गौरव ने बताया कि हमने एनजीओ के एक व्यक्ति के जरिए एल्विश से संपर्क किया। उसने एल्विश से नोएडा में रेव पार्टी करने और कोबरा वेनम (जहर) का इंतजाम करने को कहा। एल्विश ने एक एजेंट राहुल का नाम बताया। उसका मोबाइल नंबर दिया। हमने राहुल को फोन किया और एल्विश यादव को नाम लेकर बात की, जिस पर वह पार्टी करने को तैयार हो गया।

जहां कहें... सांपों को लेकर आ जाऊंगा

एल्विश के एजेंट राहुल ने कहा, आप जहां कहें मैं सांपो के साथ अपने साथियों को लेकर आ जाऊंगा। इसके बाद वो 2 नवंबर को अपनी टीम के साथ सेक्टर-51 सेवरोन बैंकिट हॉल आने को तैयार हो गया। इसकी सूचना गौरव ने डीएफओ नोएडा को दी। इसके बाद तय समय और जगह पर सभी तस्कर आ गए। उनसे प्रतिबंधित सांप दिखाने को कहा गया। इसके बाद इन सभी ने सांप दिखाए। कोतवाली सेक्टर-49 और वन विभाग की जॉइंट टीम ने इनको पकड़ लिया।

रेव पार्टी में होता है सांपों के जहर का इस्तेमाल

पकड़े गए तस्करों की पहचान राहुल, टीटूनाथ , जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई है। इनकी तलाशी लेने पर राहुल की कमर पर टंगे नीले रंग के पिट्‌ठू बैग से एक प्लास्टिक की बोतल में भरा 20 मिली सांपों का जहर मिला। इनके पास से कुल 9 सांप, जिसमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो मुही सांप (सैंड बोआ) एक रैट स्नेक (घोड़ा पछाड़) सांप मिले। पूछताछ में बताया कि ये लोग इन सांपों और स्नेक वेनम का प्रयोग रेव पार्टियों में करते हैं। प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव का कहना है कि सांप के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। ये एक यूट्यबर का गैंग है, जो इस तरह पार्टी कराता है।

फरार एल्विश यूट्यूबर, 14.2 मिलियन हैं सब्सक्राइबर

पुलिस की ओर से तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज हुआ है। इस गैंग का मुख्य आरोपी एल्विश यादव फरार है। एल्विश यादव एक मशहूर यूट्यूबर हैं। वह यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 14.2 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं।

वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर विनर बने थे एल्विश

एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी-2 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर विनर बने थे। बिग बॉस जीतते ही उनके फैंस भी काफी बढ़ गए। एल्विश को फिल्मों में काम करने के भी ऑफर मिल रहे हैं। उनका म्यूजिक वीडियो भी आ चुका है। उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सम्मानित भी किया गया है।


Bigg Boss winner Elvish YouTuber Elvish Yadav exposed in sting operation Elvish accused of snake smuggling बिग बॉस विजेता एल्विश यूट्यूबर एल्विश यादव स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा एल्विश पर सांपों की तस्करी का आरोप