बिहारः मुजफ्फरपुर में नूडल्स बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 7 लोगों की मौत, कई घायल

author-image
एडिट
New Update
बिहारः मुजफ्फरपुर में नूडल्स बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 7 लोगों की मौत, कई घायल

मुजफ्फरपुर. बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बेला इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) के फेज-2 में एक नूडल्स (Noodles) की फैक्ट्री (Factory) में बॉयलर (Boiler) फट गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

रेस्क्यू का काम शुरू

जानकारी के मुताबिक विस्फोट (Blast) इतना भीषण था कई फैक्टरियों की छत उड़ गईं। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है।
हादसे के बाद कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि बचाव दल की टीम ने रेस्क्यू (Rescue) का काम शुरू कर दिया है। हालांकि विस्फोट के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

फैक्ट्री भरभराकर गिरी

बता दें कि सुबह करीब 9:45 बजे फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था। घटना की सूचना मिलते डीएम, एसएसपी, एसडीआरएफ औऱ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी फिलहाल रेस्क्यू में लगे हुए हैं। धमाके के बाद फैक्ट्री भरभराकर गिर गई। इसके चलते मलबा काफी ज्यादा हो गया हैइसके नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी को लगाया जा रहा है। डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि सुबह से रेस्क्यू जारी है। अभी तक 6 लोगों की बॉडी निकाली जा चुकी है। घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Bihar Factory Rescue blast Muzaffarpur Industrial Area Noodles Boiler