BIHAR: प्रोफेसर ने छात्रों को पढ़ा ना पाने के चलते 24 लाख सैलरी वापस की, पर खाते में थे सिर्फ 970 रु; अब माफी मांगते हुए ये कहा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
BIHAR: प्रोफेसर ने छात्रों को पढ़ा ना पाने के चलते 24 लाख सैलरी वापस की, पर खाते में थे सिर्फ 970 रु; अब माफी मांगते हुए ये कहा

MUZAFFARPUR. स्टू़डेंट्स को पढ़ा नहीं पाने का हवाला देकर सैलरी के 23.82 लाख रुपए लौटाने वाले नीतिश्वर सिंह कॉलेज के असि. प्रोफेसर डॉ. ललन कुमार सिंह सुर्खियों में आ गए थे। हालांकि, मामले में वे तब घिर गए, जब पता चला कि जिस अकाउंट का उन्होंने चैक काटा था, उसमें उस वक्त महज 970 रुपए थे। डॉ. ललन ने अकाउंट नंबर 20181212259 से चेक (नंबर 959622) दिया था। इसमें उन्होंने जॉइनिंग डेट 25 सितंबर 2019 से मई 2022 तक की सैलरी वापस की थी। 



डॉ. ललन ने मांगी माफी



अब डॉ. ललन ने लिखित माफी मांग ली है। कॉलेज में पढ़ाई ना होने का आरोप लगाते हुए करीब 24 लाख लौटाने वाले प्रोफेसर ने कहा कि उन्होंने भावनाओं में बहकर यह कदम उठाया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह गलत फैसला था।



Apology



प्रोफेसर ललन कुमार ने लिखित माफीनामा नीतिश्वर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार द्वारा फॉरवर्ड कराते हुए यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. आरके ठाकुर को भेजा है। माफीनामे में डॉ. ललन ने लिखा है कि 6 बार कोशिश के बावजूद ट्रांसफर नहीं होने पर उन्होंने भावावेश में फैसला ले लिया था। मेरी मंशा कॉलेज की छवि को खराब करने की नहीं थी, उन्होंने कहा कि कॉलेज के अन्य साथियों से बातचीत के बाद मुझे अहसास हुआ कि ये मैंने गलत कर दिया। अब भविष्य में ऐसा नहीं होगा।



ये बोले प्रिंसिपल और रजिस्ट्रार



माफीनामे को लेकर प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि डॉ. ललन ने किसी के दबाव में माफीनामा नहीं सौंपा, बल्कि उन्हें यह समझ आ गया है कि उन्होंने जो किया वो गलत है। वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे, इसलिए उन्होंने दो दिनों की छुट्टी ली है। रजिस्ट्रार डॉ. आरके ठाकुर ने बताया कि उन्होंने माफीनामा भेजा है और इस मामले पर डॉ. ललन से बात करेंगे। अगर जरूरत हुई तो उनका सही जगह ट्रांसफर भी करेंगे।


Bihar News बिहार न्यूज Bihar Muzaffarnagar Controversy विवाद Assistant Professor असिस्टेंट प्रोफेसर apology माफी बिहार account Dr. Lalan Kumar Singh Salary Returned डॉ. ललन कुमार सिंह सैलरी लौटाई खाता मुजफ्फरनगर