BIHAR POLITICS LIVE: फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर का इस्तीफा, कहा- आसंदी में पंच परमेश्वर होता है, राबड़ी बोलीं- BJP डरी हुई है

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
BIHAR POLITICS LIVE: फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर का इस्तीफा, कहा- आसंदी में पंच परमेश्वर होता है, राबड़ी बोलीं- BJP डरी हुई है

PATNA. बिहार की राजनीति 24 अगस्त की सुबह से गरमाई हुई है। पहले आरजेडी के घर पर सीबीआई पहुंच गई। कुछ देर में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। इससे पहले ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया। सिन्हा ने कहा कि आसंदी में पंच परमेश्वर होता है। आसंदी पर आरोप लगाकर आप लोग क्या संदेश देना चाहते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि मेरे लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अस्पष्ट है। जिन 9 लोगों ने पत्र लिखा था, उनमें से 8 की चिट्ठी नियमानुसार नहीं है। बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई।







— ANI (@ANI) August 24, 2022





सभी पार्टियां हमारे साथ- राबड़ी





पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि वे (बीजेपी) डरे हुए हैं। नीतीश कुमार की अगुआई में नई सरकार बन गई है। बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ हैं। हम बहुमत में हैं। सीबीआई के छापे हमें डराने के लिए हैं, हम इससे नहीं डरने वाले। ये पहली बार नहीं हो रहा है।







— ANI (@ANI) August 24, 2022





खबर अपडेट हो रही है....



Bihar politics बिहार की राजनीति Bihar Floor Test Bihar CBI Raid RJD-JDU Alliance बिहार में फ्लोर टेस्ट बिहार में सीबीआई का छापा आरजेडी-जेडीयू गठबंधन Bihar CM Nitish Kumar Test Speaker Vijay Kumar Sinha Resigns Former CM Rabri Allegation to BJP बिहार सीएम नीतीश कुमार टेस्ट स्पीकर विजय कुमार सिन्हा का इस्तीफा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आरोप