BIHAR: नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा, हालत गंभीर; दावा- शिकायत से नूपुर का नाम हटाने पर लिखी FIR

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
BIHAR: नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा, हालत गंभीर; दावा- शिकायत से नूपुर का नाम हटाने पर लिखी FIR

SITAMARHI. बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक युवक को बीच बाजार दौड़ा-दौड़ाकर कुछ लोगों ने चाकू मार दिया। पीड़ित युवक की पहचान अंकित झा के तौर पर हुई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के कारण उस पर हमला किया गया। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है।




— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) July 19, 2022



पान की दुकान पर था पीड़ित, आरोपियों ने 6 बार चाकू मारा



घटना 16 जुलाई 2022 की है। अंकित नानपुर इलाके के बहेरा गांव का रहने वाला है। आरोपी भी नानपुर के हैं। इस मामले में नानपुर के गौरा उर्फ मोहम्मद निहाल, मोहम्मद बिलाल समेत 5 लोग आरोपी हैं। बताया जा रहा है कि अंकित एक पान की दुकान पर था। तभी बिलाल वहां अपने दोस्तों के साथ आया। कथित तौर पर वे अंकित को नूपुर शर्मा का वीडियो देख गुस्से में आ गए। पहले अंकित के मुंह पर सिगरेट का धुआं फेंका। इसका विरोध किए जाने पर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए अंकित भागा तो आरोपियों ने बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर उस पर हमले किए। अंकित को 6 बार चाकुओं से गोदा गया। खून से लथपथ अंकित को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। गंभीर हालत देख उसे दरभंगा के हॉस्पिटल में रैफर कर दिया।



पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप



घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही पुलिस पर मामले को दबाने के आरोप भी लग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित के परिजन ने जो पहली शिकायत दी थी, उसमें नूपुर शर्मा का जिक्र था, लेकिन पुलिस ने पूर्व बीजेपी नेता का नाम हटाने के बाद ही इस मामले में केस दर्ज किया। पुलिस ने घटना में नूपुर शर्मा के कनेक्शन से साफ इनकार किया है। घटना की वजह आरोपियों का नशे में होना बताया है। पुलिस के मुताबिक, दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बाकी के फरार आरोपी भी जल्द पकड़े जाएंगे।



गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के आरा से भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। आरा के राम गढ़िया मोहल्ले में चाय की दुकान पर नुपूर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट को लेकर दो युवकों के बीच बहस मारपीट में तब्दील हो गई थी। दरअसल, पीड़ित दीपक ने नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर किया था। इस पर रईस ने विवादित टिप्पणी की थी। 5 जुलाई 2022 की शाम रईस और दीपक के बीच चाय दुकान पर इसको लेकर विवाद हो गया। फिर रईस अपने साथ करीब 20-30 लोगों को ले आया। सभी ने दीपक की पिटाई शुरू कर दी। चाय की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दुकानदार सोनू के साथ भी मारपीट की। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल और 



उदयपुर और अमरावती में ये हुआ था



उदयपुर हत्याकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 28 जून को दोनों आरोपी धानमंडी थाना क्षेत्र स्थित टेलर की दुकान पर दोपहर के समय पहुंचे। इनमें से एक ने अपना नाम रियाज बताया। उसने खुद को कस्टमर बताया और कन्हैया लाल ने उसका नाप लेना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने टेलर पर हमला कर दिया, वहीं दूसरे आरोपी ने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाया। 

जब कन्हैया लाल नाप लेकर लिख रहे थे, उस दौरान रियाज ने अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। कन्हैया लाल की मौके पर मौत हो गई थी। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में एक और वीडियो में उन्होंने अपराध की पुष्टि की। महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या भी नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट के कारण ही की गई थी।


Udaipur उदयपुर Bihar Controversy विवाद Nupur Sharma नूपुर शर्मा video वीडियो बिहार Stabbing Sitamarhi Kanhaiya Lal चाकू मारे सीतामढ़ी कन्हैया लाल