बिहार में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन: ट्रेन में आग, रिजल्ट में धांधली का विरोध

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
बिहार में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन: ट्रेन में आग, रिजल्ट में धांधली का विरोध

पटना. बिहार में परीक्षा नतीजों में धांधली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हिंसक (Violence Protest) हो गया। प्रदर्शन लगातार 3 दिन से जारी है। 26 जनवरी को छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी। छात्रों का आरोप है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की NTPC परीक्षा में धांधली हुई। इससे पहले 25 जनवरी को पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में बवाल किया गया था। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से कई जगहों पर ट्रेनें रोक दी गईं।



Train Fire



1.26 करोड़ छात्रों ने किया था अप्लाई: NTPC रिजल्ट को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार में कैंडिडेट के व्यापक विरोध को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। रेल मंत्रालय ने NTPC और लेवल वन परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी। इसके अलावा रेल मिनिस्ट्री ने एक हाईपॉवर कमेटी का गठन कर दिया। यह कमेटी परीक्षा में पास और फेल हुए अभ्यर्थियों की शिकायत को सुनेगी और इसकी रिपोर्ट रेल मिनिस्ट्री को सौंपेगी। इसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा। देशभर में 1.26 करोड़ छात्रों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया था।



Protest



पुलिस का लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे: आक्रोशित छात्रों ने ट्रेनों में पथराव भी किया। दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रैक पर जगह-जगह ट्रेनें खड़ी हो गईं। कई ट्रेनों का रूट बदला गया तो कई का परिचालन घंटों बाद हुआ। बिहार और रेलवे पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। इसके बाद हंगामा कर रहे छात्रों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां भांजीं।


Bihar students बिहार Train ट्रेन छात्र हिंसक प्रदर्शन Violence Protest Railway Exam Result Rigging रेलवे एग्जाम रिजल्ट में धांधली