बिलासपुर: ट्रक की चपेट में आए बाईक सवार, तीन घंटे पहिये के नीचे की फंसा रहा शव

author-image
एडिट
New Update
बिलासपुर: ट्रक की चपेट में आए बाईक सवार, तीन घंटे पहिये के नीचे की फंसा रहा शव

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 130 पर कर्रा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाईक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि किसी की भी रूह कंप जाए। बताया जा रहा है कि कोरबा की ओर से कोयला लोड कर आ रहे ट्रक ने सामने की ओर से आ रहे बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। यह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

तीन घंटे तक फंसे रहे थे शव 

हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 130 पर कर्रा गांव के पास हुआ। जिसमें पौसरा निवासी दो युवकों की मौत हुई है। इस हादसे का शिकार  हुए दोनों युवकों के शव ट्रक के पहियों के नीचे लगभग तीन घंटे तक बुरी तरह से फंसे हुए थे। पुलिस ने शव निकालने का प्रयास किया लेकिन नहीं निकाला जा सका। इसके बाद मौके पर जेसीबी बुलवाई गई और शव को निकाला जा सका।  

खूंटा डैम घूमने गए थे युवक

इस मामले में पुलिस का कहना है कि,दोनों युवक शनिवार को खूंटा डैम घूमने गए थे। जैसे ही  रतनपुरा के कर्रा गांव के पास पहुंचे तो कोयले से लोडेड ट्रक एक ने दोनों युवकों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस ट्रक चालक और मालिक का पता लगा रही है। सड़क हादसे में जान गवाने वालों में पौसरा निवासी श्याम प्रसाद भार्गव (29) और राकेश कुरेश्कर (28) की मौत हुई। श्याम पेशे से ड्राइवर था जबकि राकेश मजदूरी करता था।

two people died bike accident hit by truck Accident