सीडीएस बिपिन रावत (CDS Vipin rawat) समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter crash) में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर ले जाया गया था। यहां करीब शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटी कृतिका और तारिणी ने उन्हें मुखाग्नि दी। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहें।
सड़को पर तिरंगा लेकर निकले लोग
#WATCH | Delhi: Citizens raise slogans of "Jab tak suraj chaand rahega, Bipin ji ka naam rahega", as the cortège of #CDSGeneralBipinRawat proceeds towards Brar Square crematorium in Delhi Cantonment. pic.twitter.com/s7sjV4vg73
— ANI (@ANI) December 10, 2021
सीडीएस बिपिन रावत के अंतिम सफर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। लोग तिरंगा लेकर उनके पार्थिव शरीर के साथ चल रहे हैं। सड़कों पर जगह जगह होर्डिंग लगाई गई हैं। लोग अमर रहें के नारे लगा रहे हैं। जनरल रावत की यूनिट 5/11 गोरखा राइफल्स उनके अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्था संभाल रही है।
नाना-नानी को खोजता रहा नवासा
इससे पहले जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। इस दौरान जब उनकी बड़ी कीर्तिका अपने मासूम बेटे के साथ पहुंचीं। उन्होंने अपने बेटे के हाथ में फूल देकर नाना-नानी के पार्थिव शरीर को समर्पित करने के लिए कहा। इस पूरे वाक्ये से अनजान मासूम बस अपने नाना-नानी को खोजता रहा। रावत को गृहमंत्री अमित शाह, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
हादसे में इनका निधन हुआ
हेलिकॉप्टर क्रैश में जो 13 लोग मारे गए, उनमें सीडीएस जनरल रावत के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिड्डर और स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह शामिल हैं। हादसे में मरने वाले सुरक्षा बलों के अन्य 9 लोगों के नाम विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट ऑफिसर अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक बी साई तेजा शामिल हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube