राजनीति में उफान: पूर्व मंत्री सिंघार का मोदी पर विवादित ट्वीट, PM की तुलना राक्षसों से की

author-image
एडिट
New Update
राजनीति में उफान: पूर्व मंत्री सिंघार का मोदी पर विवादित ट्वीट, PM की तुलना राक्षसों से की

राजेश शर्मा । धार. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री उमंग सिंगार (former minister Umang Singar) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की तुलना राक्षसों से की है। उन्होनें अपने ट्वीटर (tweet) पर प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि सनातन धर्म के पुराणों (mythology) में जितने भी विनाशकारी राक्षसों (demons) का वर्णन है, वे सभी भगवान शिव को ही प्रसन्न करने में लगे रहते थे। वहीं, अब पूर्व मंत्री के इस बयान को लेकर ट्वीटर पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। पूर्व मंत्री के इस ट्वीट को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाने के आसार हैं।

मप्र कांग्रेस ने मोदी को घेरा

मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता (Madhya Pradesh Congress) लगातार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को निशाने पर लेते रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने ट्वीट किया है कि काशी विश्वनाथ यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी ने पांच बार कपड़े बदले। यह फैंसी ड्रेस शो उस दिन हुआ जिस दिन कश्मीर में पुलिस बस पर आतंकी हमला हुआ और देश संसद हमले की बरसी में गमगीन था। हालात बदलने का वादा था, कपड़े बदलने में कार्यकाल गुजर गया। प्रदेश कांग्रेस ने दोबारा ट्वीट किया और लिखा कि अगर मोदी सरकार ने देश सुरक्षित किया, तो फिर, कश्मीर में रोज़ शहादत, गोलीबारी और नफ़रत, आम जनता पर आफ़त, सैनिकों की शहादत पर सियासत, आख़िर क्यों..?

सिंघार ने बीजेपी से पूछे सवाल

उमंग सिघार ने कहा कि देश में जिस प्रकार से महंगाई है। इसका राक्षस कौन है.. यह बीजेपी से पूछना चाहता हूं। मैं यह जानना चाहता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने इतनी सारे संस्थान खडे किए थे जिनमें बीएसएनएल, एयरपोर्ट आदि हैं। इनको बैचने के पीछे राक्षस कौन है.. यह बीजेपी बताए। आज युवा बेरोजगार हो रहे है, उनको नौकरियां नहीं मिल रही है। उसके पीछे राक्षस कौन है। इस बात का जवाब भारतीय जनता पार्टी दे। जितने भी पुराणों में सनातन धर्म में हमेशा शिव की पूजा मोस्टली राक्षसों ने की है। वैसे तो सभी लोग करते है, हम भी करते है। लेकिन ये बात आपको समझना है कि ये क्यों मनाना चाहते है। इन पर देश की जनता नाराज है, इसलिए ज्यादा अपने आप को शिव भक्त बताना चाह रहे है, क्या अपनी गलतियां माफ करवाना चाह रहे है, इन्हें देश कभी माफ नहीं करेगा।     

मोदी हैं काशी के दौरे पर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाराणसी दौरे पर है। यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग जगह पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Mythology Madhya Pradesh tweet CONGRESS narendra modi demons former minister Umang Singar PM Modi