DELHI: बैंकिंग सेक्टर में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, युवाओं के लिए अच्छा मौका

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: बैंकिंग सेक्टर में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, युवाओं के लिए अच्छा मौका

Delhi. बैंकिंग सेक्टर (banking sector) में  नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (institute of banking personal selection) ने सरकारी बैंकों में क्लर्क के 6035 पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार IBPS की वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।





इस दिन होगा प्री परीक्षा का आयोजन 





सरकारी बैंको की प्री परीक्षा 28 अगस्त,3- 4 सितंबर को होगी। जबकि  मुख्य परीक्षा  8 अक्टूबर 2022 को होगी। उम्मीदवारों  का सिलेक्शन रिटन टेस्ट (written test) के आधार पर होगा। 





देशभर में  दी जाएगी पोस्टिंग





IBPS में सलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra), कैनरा बैंक,इंडियन बैंक और यूको बैंक (UCO Bank) में क्लर्क के 6035 पदों पर देश के अलग-अलग कोने में पोस्टिंग दी जाएगी।





फीस भुगतान





इन पदों में आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को  850 रुपए की फीस का भुगतान करना पड़ेगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट्स को 175 रुपए फीस भरनी होगी। 





कैसे करें आवेदन







  • IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं



  • apply online पर क्लिक करें


  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें 


  • रजिस्ट्रेशन करें


  • इसके बाद लॉग इन करें


  • एप्लिकेशन फॉर्म फील करें


  • फीस सब्मिट करें








  • Institute of Banking Personal Selection इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन Delhi Jobs नौकरी banking sector उम्मीदवार written test Bank Of Maharashtra बैंकिंग सेक्टर रिटन टेस्ट बैंक ऑफ महाराष्ट्र कैनरा बैंक इंडियन बैंक