पुणे. बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 12 फरवरी को पुणे में निधन हो गया। वे कई साल से कैंसर से जूझ रहे थे। हालांकि, अभी ग्रुप की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया। राहुल को 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। वे राज्य सभा सांसद भी रहे। उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से भी नवाजा गया।
Extremely sad to hear.... Rahul Bajaj passes away. #omshanti #RIP pic.twitter.com/xnkABFVxKK
— Rishi Darda (@rishidarda) February 12, 2022
जमनालाल बजाज के पोते थे: राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 में महाराष्ट्र में हुआ था। वे भारतीय स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के पोते थे। वे अमेरिका में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली, गवर्मेंट लॉ कॉलेज, मुंबई और कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में पढ़े। 2006 से 2010 के बीच राज्यसभा सांसद रहे। 1979-80 और 1999-2000 में राहुल दो बार भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष चुने गए । भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए सीआईआई राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया।
पिछले साल दिया था चेयरमैन पद से इस्तीफा: राहुल बजाज ने पिछले साल 29 अप्रैल को बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए यह पद छोड़ा था। वे 1972 से इस पद पर थे। तब उन्हें कंपनी के चेयरमैन एमिरेट्स की भूमिका दी गई थी।