/sootr/media/post_banners/b43b610a3d209e1bc3fbaabe110fc328267940f894abeb5c5272690695c94f74.jpeg)
NEW DELHI. शराब नीति के कथित घोटाले में CBI आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी ने उन्हें सुबह 11 बजे बुलाया है। इस संबंध में सिसोदिया को सीबीआई की ओर से समन भेजा गया है। वे CBI दफ्तर से पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर और राजघाट जाएंगे। सिसोदिया पूछताछ के लिए घर से निकले तो पत्नी ने तिलक लगाया, मां ने पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की। हंगामे की आशंका देखते हुए सिसोदिया के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनके घर के आस-पास धारा 144 भी लागू है। खुली कार में लाव लश्कर के साथ निकले, इस दौरान शहादत के गीत बज रह थे।
माता जी का आशीर्वाद लेकर CBI हेडक्वार्टर जाते हुए | LIVE https://t.co/PW2lFX87UZ
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
सीएम केजरीवाल ने सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा है कि जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये, ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं। साथ ही कहा, 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। केजरीवाल ने आगे लिखा, करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ है।
हम तानाशाही के सामने कभी नहीं झुकेंगे।षड्यंत्रकारियों के ख़िलाफ़, ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है | LIVE https://t.co/if5yH0NGAH
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
प्रधानमंत्री बनाए जाने के सवाल पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे
कांग्रेस का आप पर पलटवार
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि 'अपने भ्रष्टाचारी नेताओं को देशभक्त बताने की बजाय भगत सिंह जैसे शहीदों का अपमान कर रहें हैं। जांच में सब कुछ साफ हो चुका है शराब का लाइसेंस किसने, किसके कहने पर दिया। इसलिए CBI को सिसोदिया गिरफ्तार करना चाहिए। यह भी पता लगाना चाहिए कि यह पैसा उसने कहां खपाया।'
हम तानाशाही के सामने कभी नहीं झुकेंगे।षड्यंत्रकारियों के ख़िलाफ़, ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है | LIVE https://t.co/y0vapD003D
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
सिसोदिया का ट्वीट- सत्यमेव जयते
वहीं मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की पूछताछ को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला, अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते। बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम में बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड न्यूज के प्रबंध निदेशक मूथा गौतम सहित कई लोगों से पूछताछ की है।
जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये
ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है
75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी
करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है https://t.co/slc3lb1Mqp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2022