सांध्य प्रकाश अखबार के दफ्तरों पर CBI की रेड, 3 करोड़ 44 लाख के फ्रॉड का आरोप

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
सांध्य प्रकाश अखबार के दफ्तरों पर CBI की रेड, 3 करोड़ 44 लाख के फ्रॉड का आरोप

भोपाल. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सांध्य प्रकाश अखबार के दफ्तर और ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई में सीबीआई के साथ एसीबी की टीम भी शामिल थी। टीम ने भोपाल, होशंगाबाद और अहमदाबाद के ठिकानों पर कार्रवाई की। CBI का आरोप है कि अखबार के मालिकों ने केनरा बैंक में धोखाधड़ी कर 3 करोड़ 44 की हेराफेरी की है। साल 2014-15 में फर्जी तरीके से लोन लिए गए हैं। इस मामले में सीबीआई ने 5 लोगों को आरोपी बनाया है।



इन ठिकानों पर कार्रवाई: 25 फरवरी को ये छापेमारी की गई। टीम ने पिपरिया स्थित विवेक शर्मा के आवासीय परिसरों और भोपाल में मेसर्स सांध्य प्रकाश लिमिटेड के आवासीय परिसरों की तलाशी ली। भोपाल में इसके निदेशक के आवास के सामने स्थित मेसर्स सांध्य प्रकाश लिमिटेड का कार्यालय है। यहां भी टीम ने कार्रवाई की। आरोपियों ने जो बैंक में पते और ठिकाने दिए थे। टीम की तलाशी में आरोपी वहां से फरार मिले हैं। आरोप है कि इन्होंने गलत तरीके से बैंक के फंड का डायवर्जन करके निजी काम में इस्तेमाल किया है। अब सीबीआई की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 



इन्हें बनाया गया आरोपी




  • मिस्टर ब्राउनी एंड संस


  • सुनील टिबरेवाल

  • विवेक शर्मा

  • दैनिक सांध्य प्रकाश के तीन डायरेक्टर्स

  • अंजान लोक सेवक और एक अन्य प्राइवेट व्यक्ति


  • छापेमारी CBI raid कार्रवाई MP धोखाधड़ी सांध्य प्रकाश अखबार सीबीआई की रेड sandhya prakash newspaper raid on media house media house सीबीआई रेड raid