DELHI: आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया के 20 ठिकानों पर CBI का छापा, डिप्टी सीएम बोले-अच्छा काम करने वालों को किया जा रहा परेशान

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
DELHI: आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया के 20 ठिकानों पर CBI का छापा, डिप्टी सीएम बोले-अच्छा काम करने वालों को किया जा रहा परेशान

DELHI. दिल्ली आबकारी घोटाले के मामले में सीबीआई(CBI) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है।  तलाशी के बाद सीबीआई प्राथमिकी दर्ज करेगी। करीब 1 दर्जन से अधिक ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी की यह छापामार कार्रवाई चल रही है। दूसरी ओर मनीष सियोदिया (Manish Sisodia) ने इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया। जांच में पूरा सहयोग करेंगे। ताकि सच जल्द सामने आ सके। अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा।



कोर्ट में सच सामने आ जाएगा



देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता। ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा। गौरतलब है कि पिछले महीने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना(Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी(excise policy) की CBI जांच के लिए सिफारिश की थी। ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा।



वीडियो देखें 





पिछले साल लागू की गई एक्साइज पॉलिसी पर सवाल



LG ने दिल्ली के मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर CBI जांच की सिफारिश की थी। यह रिपोर्ट 8 जुलाई को LG को भेजी गई थी। इस रिपोर्ट में पिछले साल लागू की गई एक्साइज पॉलिसी पर सवाल उठाए गए थे। रिपोर्ट में आरोप लगाए गए थे कि नई नीति से दिल्ली एक्साइज एक्ट और दिल्ली एक्साइज रूल्स का उल्लंघन हुआ है। इसके अलावा आरोप है कि शराब बेचने वालों की लाइसेंस फीस माफ करने से सरकार को 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और आबकारी मंत्री के तौर पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इन प्रावधानों की अनदेखी की है। आबकारी नीति के विरुद्ध जाकर शराब निर्माता कंपनी को शराब बेचने के ठेके दिए गए, जबकि शराब निर्माता और सप्लायर कंपनी को शराब बेचने के ठेके नहीं दिए जा सकते हैं। एक शराब ठेकेदार को शराब दुकान नहीं मिलने के बाद 30 करोड़ रुपए लौटा दिए गए, जबकि नियम के मुताबिक़ ये राशि सरकार के ख़ज़ाने में जाने चाहिए थे। 



रेड पर सीएम केजरीवाल ने कहा



वहीं दूसरी तरफ इस रेड पर केजरीवाल का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे. पहले भी कई जांच/रेड हुईं. कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा। 




— Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2022




— Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2022




— Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2022


सीबीआई मनीष सिसोदिया Manish Sisodia Delhi CBI raids सीबीआई रेड दिल्ली आबकारी घोटाला Deputy Chief Minister Delhi Excise Scam दिल्ली सीबीआई छापा मनीष सियोदिया के घर में छापा