New Delhi. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स (Students) इन दिनों अपनी परीक्षा में व्यस्त है। 24 अप्रैल 2022 (मंगलवार) को सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के टर्म-2 की परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी। अब स्टूडेंट्स अपनी परीक्षाओं के रिजल्ट (result) आने की सूचना का इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE कक्षा 10वीं के रिजल्ट के लिए इवेलुएशन कार्य (evaluation process) पहले से ही चल रहा है।
जून में जारी हो सकता है टर्म-2 रिजल्ट
सूत्रों के मुताबिक 10वीं कक्षा की ज्यादातर परीक्षाओं की इवेलुएशन प्रक्रिया खत्म हो गई है। इस वर्ष टीचर्स को ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने का कार्य दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल पेपर को 80 अंकों की जगह 40 अंकों का कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक परीक्षाओं के साथ उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ताकि CBSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जा सके।
10 जून तक खत्म होगी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच
बोर्ड द्वारा नियुक्त शिक्षकों ने मई के पहले हफ्ते से ही कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का इवेलुएशन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। 10वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम 10 जून तक खत्म होने की उम्मीद है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE कक्षा 10वीं के रिजल्ट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड 25 जून 2022 तक कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि अब तक इसका कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।
इस साल 2 टर्म में हुई 10-12वीं बोर्ड परीक्षाएं
इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 2 टर्म में हुई है। सिलेबस को 2 पार्टस में बांटकर बोर्ड परीक्षा को 2 सेमेस्टर में कंडक्ट कराया गया। सीबीएसई टर्म-1 रिजल्ट का टर्म-2 में कोई वेटेज नहीं है। कक्षा 10-12वीं की टर्म 1 परीक्षा की मार्कशीट जारी हो चुकी है।