सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से होंगी, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

author-image
एडिट
New Update
सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से होंगी, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) ने टर्म 2 परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। सीबीएसई (CBSE) ने एक नोटिस (Notice) जारी कर परीक्षा (exam) की तारीख की जानकारी दी है। सीबीएसई ने बताया है कि टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी।




— TheSootr (@TheSootr) February 9, 2022



रिजल्ट आने की संभावना : इसी बीच रिजल्ट को लेकर एक बड़ी खबर आई है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो बोर्ड की तरफ से रिजल्ट को तैयार कर लिया है, जिसे कुछ कागजी कार्रवाई के बाद किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। 10वीं-12वीं टर्म-1 रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। हालांकि अभी रिजल्ट जारी करने की तारीखों का ऐलान बोर्ड की तरफ से नहीं किया गया है। ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।



ऐसे चेक करें रिजल्ट :




  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।


  • इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

  • मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।

  • रिजल्ट आपके सामने होगा।

  • रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

     


  • official website cbse केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड exams Notices ऑफिशियल वेबसाइट Central Board of Secondary Education छात्र students नोटिस परीक्षा सीबीएसई