/sootr/media/post_banners/dd729cf614e4925729293f66ba9de57e4cd33cc4c7688087f16d5f9445288b32.png)
नई दिल्ली. हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने 9 दिसंबर को संसद में बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं बड़े भारी मन से कह रहा हूं कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य अफसरों का हादसे में निधन हो गया। सीडीएस वेलिंगटन (तमिलनाडु) एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उन्होंने 11.48 बजे सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी। इसे 12.15 मिनट पर वेलिंगटन में लैंड करना था, लेकिन इसने 12.08 बजे संपर्क (Contact) खो दिया। कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल में हेलिकॉप्टर को जलता देखा। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी।
एयर मार्शल जांच करेंगे
राजनाथ ने ये भी कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी अफसरों का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Last Rites) किया जाएगा। एयरफोर्स को ट्राई-सर्विस इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। इस जांच को एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह लीड करेंगे। वहीं, हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन का वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उन्हें बचाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
स्पीकर, कांग्रेस ने भी दी श्रद्धांजलि
हादसे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी दुख जताया। कहा कि मैं हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पदाधिकारियों के परिजन के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में प्रदर्शन नहीं करने का एलान किया। कांग्रेस नेताओं हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य अधिकारियों के निधन पर श्रद्धांजलि दी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube