कहां तुम चले गए: CDS रावत समेत 13 पार्थिव वेलिंगटन में रखे गए, दिल्ली लाए जाएंगे, अंतिम संस्कार कल

author-image
एडिट
New Update
कहां तुम चले गए: CDS रावत समेत 13 पार्थिव वेलिंगटन में रखे गए, दिल्ली लाए जाएंगे, अंतिम संस्कार कल

नई दिल्ली. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका और 11 अन्य अफसरों का 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। आज सभी के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए जाएंगे और अंतिम दर्शनों के लिए रखे जाएंगे। इससे पहले हादसे में जान गंवाने वाले सभी अफसरों के पार्थिव शरीर मद्रास रेजीमेंटल सेंटर लाए गए।

सैन्य बिरादरी में खास नाम से जाने जाते थे

दिवंगत रावत को सैन्य बिरादरी में बीरा के नाम से जाना जाता था। यह बिपिन रावत का छोटा फार्म था। CDS का पद संभालने के बाद उनके पास कई जिम्मेदारियां थीं। परमाणु कमांड अथॉरिटी में पहली बार सैन्य सलाहकार को जगह मिली थी। तीनों सेनाओं की एयर, स्पेस, साइबर और मरीन कमांड की पहल उनका ब्रेन चाइल्ड था। वह सेना में कम्युनिकेशन, ट्रेनिंग, लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट के बीच समन्वय बनाने में जुटे थे। सेनाओं के लिए बजट बनाने के रोडमैप पर भी काम कर रहे थे।

अब रावत के परिवार में कौन?

जनरल रावत की दो बेटियां कीर्तिका और तारिणी हैं। कीर्तिका बड़ी बेटी हैं, उनकी शादी हो चुकी है और वे मुंबई में रहती हैं। तारिणी छोटी बेटी हैं। वह दिल्ली में रहती हैं और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं।

कल क्या हुआ?

  • सुबह 8 बजकर 47 मिनट पर दिल्ली से वायुसेना के स्पेशल एयरक्राफ्ट से जनरल बिपिन रावत, अपनी पत्नी समेत 14 लोगों के साथ रवाना हुए।

  • सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर तमिलनाडु के सुलुर पहुंचे।
  •  सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर MI-17 वी फाइव से वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देने के लिए निकले।
  • 12 बजकर 20 मिनट पर खबर आई कि जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोगों को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें रावत समेत 13 लोगों को मौत हो गई।
  • हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि

    रावत समेत सभी अफसरों के पार्थिव शरीर मद्रास रेजीमेंटल सेंटर में रखे गए।

    CDS की सास दिल्ली रवाना

    CDS जनरल बिपिन रावत और अपनी बेटी मधुलिका सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनकी सास जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई है। जनरल रावत की ससुराल मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में है। यहां से सुबह पांच बजे रवाना होकर उनकी सास ज्योति प्रभा सिंह पहले जबलपुर पहुंची और फिर यहां से एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुई। उनके साथ परिवार के दो अन्य सदस्य कल्पना सिंह और कपिलध्वज सिंह भी दिल्ली गए है।

    द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    The Sootr Delhi last rites Helicopter Crash CDS Bipin Rawat सीडीएस बिपिन रावत wife Madhulika Kunnoor dead bodies antim darshan पत्नी मधूलिका रावत हादसे में निधन दिल्ली में पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन