BJP MLA चंद्राकर ने गृह मंत्री को लापता बताया और खोज लाने पर इनाम का ऐलान

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
BJP MLA चंद्राकर ने गृह मंत्री को लापता बताया और खोज लाने पर इनाम का ऐलान

रायपुर. छत्तीसगढ़ में इस समय राजनीति गरमाई हुई है। हाल ही में बजट सत्र के दौरान खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू का मामला गरमाया था। सत्र में हिस्सा लेने के लिए छन्नी 150 किमी स्कूटी चलाकर रायपुर पहुंची थीं। वे अपने पति पर लगे आरोपों से नाराज थी। अब बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को लापता बताते हुए ऐलान किया कि जो उन्हें खोज कर लाएंगा, उसे इनाम दिया जाएगा। चंद्राकर ने इसे लेकर ट्विटर पर लिखा है। साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस, छत्तीसगढ़ बीजेपी और ताम्रध्वज साहू को टैग किया है।




— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) March 11, 2022



ये है अंदर की बात: इस ट्वीट के पीछे कहानी विधानसभा से जुड़ी मानी जा रही है। ताम्रध्वज गृह के साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री भी हैं। चंद्राकर ने पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़े मसले को लेकर अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया था। यह अशासकीय संकल्प प्रदेश में सभी स्तर की ग्रामीण सड़कों को 50 टन भार क्षमता वहन करने योग्य बनाने का था। यह संकल्प आया तो मंत्री ताम्रध्वज साहू सदन में नहीं थे। इस पर अजय चंद्राकर ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया। तब आसंदी से उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने ये व्यवस्था दी- मंत्री ताम्रध्वज साहू सदन में नहीं है और उनके उपस्थित ना होने को लेकर कोई सूचना भी नहीं है। लिहाजा आपके इस अशासकीय संकल्प को आगामी शुक्रवार के लिए रखा जाता है।


अजय चंद्राकर बीजेपी विधायक bjp mla Tamradhwaj sahu PWD Minister assembly कांग्रेस ताम्रध्वज साहू विधानसभा गृह मंत्री Home Minister CONGRESS छत्तीसगढ़ छन्नी साहू Chhanni Sahu Ajay Chandrakar Chhattisgarh पीडब्ल्यूडी मंत्री