New Update
/sootr/media/post_banners/55ee94278372d132a2038a4c109a10f736e53cc5fcdffe031d7f0ca09f4c8cc5.jpeg)
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने तलवारों का जखीरा बरामद किया है। करीब 153 तलवारों के साथ निर्मल सिंह श्याम को गिरफ्तार किया गया है। निर्मल सिंह मूलतः पंजाब के अमृतसर का निवासी है और वह पंजाब से तलवारें लाकर यहां खपा रहा था।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इनपुट के आधार पर तैयारी की और प्वॉइंटर को तलवार खरीदने भेजा। हजार रुपए में तलवार की डील तय हुई। जब तलवार ली जाने लगी तो पुलिस टीम ने दबिश देकर जखीरे समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। राजधानी में छुरेबाजी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है। हमें सूचना मिली थी कि असामाजिक तत्वों को तलवारें मिल रही है। हम आरोपी से खरीदने वालों की भी जानकारी ले रहे हैं।