75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न: एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टरों ने लाल किले पर फूलों की वर्षा की

author-image
एडिट
New Update
75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न: एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टरों ने लाल किले पर फूलों की वर्षा की

नई दिल्ली. रविवार को देश की आजादी की 75वीं सालगिरह (independence day) मनाई जा रही है। पहली बार भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के दो हेलिकॉप्टरों ने लाल किले पर फूलों की वर्षा की।

रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी थी कि आजादी के समारोह में पीएम राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) के दो Mi-17 1V हेलिकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा करेंगे। एक हेलिकॉप्टर के कैप्टन विंग कमांडर बलदेव सिंह बिष्ट और दूसरे हेलिकॉप्टर की कमान विंग कमांडर निखिल मेहरोत्रा ने संभाली। 

ओलंपिक दल समारोह का हिस्सा होगा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक दल को आमंत्रित किा था। सभी खिलाड़ियों ने स्टाफ के साथ लाल किले में आजादी के जश्न में हिस्सा लिया। इस बार का टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) भारत के लिए अब तक का सबसे बेहतर ओलंपिक रहा है। देश को इस बार सबसे ज्यादा सात मेडल मिले हैं। 

तिरंगा आजादी का जश्न जश्न 15 agust pm modi speech red fort on independence day 75 anniversary olyampic लाल किले से मोदी का भाषण आजादी की सालगिरह