कोरोना पर केंद्र का एक्शन: 10 राज्यों में फिर बढ़ रहा संक्रमण, कड़े प्रतिबंध लगाने के निर्देश

author-image
एडिट
New Update
कोरोना पर केंद्र का एक्शन: 10 राज्यों में फिर बढ़ रहा संक्रमण, कड़े प्रतिबंध लगाने के निर्देश

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने शनिवार को 10 राज्यों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक की। मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को सख्ती के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने कहा कि जहां वर्तमान में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है। उन जिलों में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए राज्यों को सख्त प्रतिबंध लगाने चाहिए।

10 राज्यों में कोरोना केस बढ़ रहे

केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इन 10 राज्यों के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना समीक्षा बैठक की।

46 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी

देश के लगभग 46 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट है। इसके अलावा 53 जिले ऐसे हैं जो कि खतरे की ओर बढ़ रहे हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 प्रतिशत के बीच है। कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए मंत्रालय की ओर से इन जिलों में कोरोना से निपटने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

meeting Corona Curfew कोरोना केंद्र के निर्देश 10 राज्यों में कोरोना केस corona covid centre mp