New Delhi. केंद्र सरकार(central government) ने ट्विटर (twitter) को नोटिस जारी कर उसे तत्काल नए आईटी नियमों (IT regulations) के अनुपालन के लिए ‘एक आखिरी मौका’(one last chance) दिया है। सरकार ने इंडिया में ट्विटर को नए आईटी नियमों के हिसाब से काम करने की बात कही है। इसके लिए ट्विटर इंडिया को 4 जुलाई तक का समय दिया गया है। अगर ट्विटर इंडिया सरकार द्वारा दिए गए इन नियमों का अनुपालन करने में विफल रहता है तो उसे इंटरमीडिएटरी (intermediate) में मिलने वाली छूट खत्म हो जाएगी।
नियम न मानने पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
ट्विटर इंडिया IT नियमों के सेक्शन 69A के तहत कंटेंट हटाने के भेजे गए नोटिस पर जवाब देने में सफल नहीं रहा है। इसके अलावा सरकार ने ट्विटर को नोटिस जारी किया है। ट्विटर के खिलाफ कंटेंट ना हटाने के कारण से सहयोग ना करने के लिए नोटिस जारी हुआ है। 27 जून (सोमवार) को मंत्रालय ने इससे जुड़ा एक नोटिस भेजा है। इसमें 6 और 9 जून को भेजे नोटिस पर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (
microblogging platform) की मदद न करने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि सरकार ट्विटर इंडिया को लगातार नोटिस भेज रहे है। इसके साथ नियम फॉलो करने के लिए सरकार उन्हें वक्त भी दे रही है। लेकिन इसके बाद भी ट्विटर नियमों को फॉलो नहीं कर रहा है। उन्होंने सरकार के सभी नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
नोटिस में ट्विटर के चीफ कंप्लायंस ऑफिसर को ये कहा
इंडिया में काम करने वाली सभी इंटरमीडिएटरी(intermediate) को IT रूल्स को फॉलो करना होगा। बताया जा रहा है कि नोटिस में ट्विटर के चीफ कंप्लायंस ऑफिसर को कहा गया है कि यदि Twitter Inc.लगातार इन रूल्स को फॉलो नहीं करता है और उल्लंघन करता रहेगा, तो इसके परिणाम IT Act के तहत होंगे।