दिल्ली के राजपथ का नाम बदलने की खबरों के बीच TMC सांसद महुआ का केंद्र पर निशाना- पीएम आवास का नाम किंकर्तव्यविमूढ़मठ हो

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली के राजपथ का नाम बदलने की खबरों के बीच TMC सांसद महुआ का केंद्र पर निशाना- पीएम आवास का नाम किंकर्तव्यविमूढ़मठ हो

NEW DELHI. केंद्र सरकार दिल्ली के राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' कर सकती है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है। इसी बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 6 सितंबर को इस मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम आवास का नाम बदलकर किंगकर्तव्यविमूढ़ मठ करने की भी मांग की है। किंकर्तव्यविमूढ़ का अर्थ होता है- किसी काम को लेकर असमंजस में रहना। महुआ ने ट्वीट भी किया है। दिल्ली के इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन जाने वाले रास्ते को राजपथ कहा जाता है।



tweet



‘क्या वे हमारी विरासत का इतिहास फिर लिखेंगे’

महुआ मोइत्रा ने पहले भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा था। महुआ ने ट्वीट किया था- क्या हो रहा है? क्या बीजेपी ने हमारी संस्कृति को बदलने का अपना एकमात्र कर्तव्य बना लिया है? क्या उनके महापाप और पागलपन में हमारी विरासत का इतिहास फिर से लिखा जाएगा?



7 सितंबर को राजपथ का नाम बदल सकता है



मोदी सरकार ने दिल्ली के राजपथ का नाम बदलने का फैसला किया है। अब इसका नाम कर्तव्य पथ किया जा सकता है। 7 सितंबर को नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) की एक अहम बैठक होने वाली है, उस मीटिंग में ही सरकार के इस फैसले पर मुहर लग सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से लाल किले से गुलामी की हर चीज से मुक्त होने की बात कही है, तभी से राजपथ के नाम बदलने पर भी मंथन शुरू हो गया था। इसी कड़ी में सरकार ने अब कई सालों बाद राजपथ को कर्तव्य पथ नाम देने का ऐलान कर दिया है। 



मोदी सरकार ने बदले कई जगहों के नाम



इससे पहले भी सरकार ने ऐसे ही कई स्थानों के नाम बदले हैं। मोदी सरकार के आते ही रेड कोर्स रोड का नाम बदल लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया। कई रेलवे स्टेशनों के नाम भी ऐसे ही बदले गए। सरकार का तर्क है कि आजादी के 75 साल बाद गुलामी का कोई भी प्रतीक नहीं रहना चाहिए, सबकुछ न्यू इंडिया वाले विजन को ताकतवर करने वाला साबित होना चाहिए।



कांग्रेस के एक नेता का समर्थन, एक का विरोध



कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस की मीडिया विंग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि राजपथ का नाम बदलकर राजधर्म पथ करना चाहिए था, जिससे अटल बिहारी वाजपेयी जी की आत्मा को शांति मिलती। दूसरी तरफ पार्टी के ही नेता मिलिंद देवड़ा ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट किया कि कर्तव्य पथ, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर की ओर जाने वाली सड़क का सही नाम है।


राजपथ का नाम बदलने की चर्चाएं TMC MP Mahua Moitra taunt on the center Center to change the name of Rajpath in Delhi Discussions about renaming Rajpath टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का केंद्र पर तंज दिल्ली के राजपथ का नाम बदलेगा केंद्र
Advertisment